सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनीं भगवान श्रीकृष्ण की छठी

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनीं भगवान श्रीकृष्ण की छठी

संवाद सूत्र,सिकंदरा(जमुई): प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित केशरवानी धर्मशाला में बुधवार की रात्रि केशरवानी वैश्य समाज ने भगवान श्रीकृष्ण की छठी उत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर राधिका विवाह भवन में आयोजित सांस्कृतिक समारोह में बाल कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की नटखट बाल लीलाओं पर आधारित झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान छोटे -छोटे बच्चों व बाल कलाकारों ने दूर नगरी रे बड़ी दूर नगरी, मनवा लागे, वो है अलबेला मद नयनों वाला, राधिका गोरी से बृज की छोरी से जैसे गीतों की धुन पर अपनी मनमोहक अदाओं से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। वहीं महिलाओं ने सोहर व मंगल गीत गाकर जन्म के छह दिन बाद मनाए जाने वाले भगवान श्रीकृष्ण की छठी उत्सव को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ धूम धाम से मनाया। छठी उत्सव के बाद भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में हलवा का वितरण किया गया। इसके उपरांत केशरवानी वैश्य महासभा के नवनिर्वाचित अधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया। मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाले समाज के छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर केसरवानी वैश्य महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक केसरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में रंजीत केसरी ने केसरवानी नगर सभा के अध्यक्ष, संतोष कुमार ने सचिव व निरंजन केसरी ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। जबकि तरुण सभा के अध्यक्ष के रूप में अमन केसरी, सचिव राहुल केसरी व कोषाध्यक्ष सौरभ केसरी ने शपथ लिया। महिला सभा के ध्यक्ष के तौर पर गीता देवी, कोषाध्यक्ष पद पर शीला देवी एवं सचिव पद पर रानी देवी ने शपथ लिया। निगरानी समिति के सदस्य के तौर पर सोमनाथ केसरी, शंकर केसरी, विपिन केसरी, राजेंद्र केसरी एवं विनोद केसरी ने शपथ लिया। संरक्षक मंडल के सदस्य के रूप में कृष्णदेव केसरी, ओमप्रकाश केसरी, डा शंभूनाथ केसरी, प्रभात केसरी आदि ने शपथ लिया।
चुनाव की तिथि घोषित नहीं, वार्ड में भावी प्रत्याशी जोड़ने लगे हाथ यह भी पढ़ें

अन्य समाचार