छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में दो शिक्षकों पर प्राथमिकी

छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में दो शिक्षकों पर प्राथमिकी

मोतिहारी । पीपराकोठी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय गोविंदापुर टिकैता में नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किए जाने के मामले में दो शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गुरु-शिष्य परंपरा को तार-तार करने वाले इस हरकत से लोगों में आक्रोश है। मामले में सहायक शिक्षक कादिर अंसारी व एकरामुद्दीन अंसारी काे आरोपित किया गया है। दोनों शिक्षकों के विरूद्ध पाेक्सो एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने भी गुरुवार को विद्यालय में जाकर मामले की तहकीकात की। उन्होंने कहा कि दोषी शिक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी द्वारा भी विद्यालय में जाकर घटना की जांच की गई। उन्होंने छात्राओं से बात कर उनकी आपबीती भी सुनी। बीईओ ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी, डीईओ, बीडीओ को दी है। बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि बीईओ द्वारा टिकैता विद्यालय में छात्राओं के साथ शिक्षकों द्वारा की गई आपत्तिजनक हरकत को लेकर प्रतिवेदन भेजा गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्राओं के स्वजनों के आवेदन के आधार पर शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। आरोपितों की बहुत जल्द गिरफ्तार की जाएगी। यहां बता दें कि पीपराकोठी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय टिकैता में दो शिक्षकों के द्वारा बुधवार को विद्यालय की करीब आधा दर्जन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। इसकी जानकारी होते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची तुरकौलिया पुलिस ने काफी कोशिश के बाद लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों द्वारा आरोपित शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें इस विद्यालय से हटाने की भी मांग की गई है।

अन्य समाचार