पाल्ट्री फार्म से करोड़ों रुपये का लॉटरी कूपन जब्त, मास्टर माइंड सहित चार हिरासत में

पाल्ट्री फार्म से करोड़ों रुपये का लॉटरी कूपन जब्त, मास्टर माइंड सहित चार हिरासत में

मोतिहारी। थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के एक पाल्ट्री फार्म से पुलिस ने पिकअप वाहन पर लदे भारी मात्रा में लॉटरी कूपन जब्त की है। वहीं इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की जा रही है। एक तरह के कूपन पर लॉटरी ड्रा की तिथि 14 सितंबर 2022 तो दूसरे तरह के लॉटरी ड्रा तिथि 15 सितंबर 2022 अंकित है। जानकारी के अनुसार कोठिया निवासी उपेन्द्र सहनी के यहां से लॉटरी की बरामदगी हुई है। जिसमें पुलिस कोठिया गांव के विश्वनाथ सहनी, रविन्द्र कुमार और मुजफ्फरपुर शहर के सिकंदरपुर मोहल्ले के चंदेश्वर कुमार, वीरबल कुमार को हिरासत में लेकर इसके अन्य राज्यों में फैले नेट वर्क के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। कूपन पर डियर फॉलकन और डियर इगली नाम अंकित है। प्रत्येक बंडल पर 12 हजार 5 सौ रुपये अंकित है। बताया जाता है कि लॉटरी का धंधा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी,नागालैंड तथा मुजफ्फरपुर आदि जगहों से जुड़ा हुआ है तथा इसमें काफी संख्या में इसके धंधेबाज शामिल हैं। पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि लॉटरी कूपन का करोडों रुपये का है, जिसका मिलान कराया जा रहा है। धंधा मुजफ्फरपुर समेत कई राज्यों से जुड़ा है। नागालैंड से अवैध लाटरी कूपन को मंगाकर उतर बिहार के कई जिलों में भेजकर इसे खेलवाया जाता है। धंधे में शामिल लागों को चिन्हित कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में दो शिक्षकों पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार