Bihar News: मास्क लगा देर रात जब डीएम पहुंचे गए अस्पताल, भनक लगने के बाद मचा हड़कंप



जागरण संवाददाता, हाजीपुर(वैशाली)। वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा अचानक रात में मास्क लगा कर सदर अस्पताल पहुंच गए। आधे घंटे तक ना तो उन्हें वहां के सुरक्षाकर्मी पहचान पाए और ना ही अस्पताल के कर्मी। डीएम अस्पताल का निरीक्षण करते रहे लेकिन अस्पताल प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं लगी। 
वैशाली के डीएम यशपाल मीणा बुधवार की देर रात सदर अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ अरुण कुमार मौजूद थे। डीएम ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी से पूछताछ की। डीएम ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। डीएम करीब आधे घंटे तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया। मुंह पर मास्क लगाए बिना सुरक्षा कर्मी के पहुंचे डीएम को स्वास्थ्य कर्मी पहचान तक नहीं पाए।


बिना सुरक्षाकर्मियों के मास्क लगाए जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का करीब आधे घंटे तक निरीक्षण किया। कई स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया सुरक्षाकर्मियों और अस्पताल के कर्मचारियों को इसकी भनक लगी। वो लोग काफी देर बाद जान पाए कि डीएम यशपाल मीणा अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। सभी सतर्क हो गए। गौरतलब हो कि बुधवार की रात करीब 11 बजे डीएम यशपाल मीणा खुद गाड़ी ड्राइव कर सदर अस्पताल पहुंचे थे। उनके साथ सदर एसडीओ अरुण कुमार एवं सादे लिबास में बाडीगार्ड मौजूद थे। डीएम मुंह पर मास्क पहने हुए थे। सुरक्षा कर्मी भी सादे लिबास में थे। इसी कारण स्वास्थ्य कर्मी कुछ देर तक डीएम को नहीं पहचान सके। एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि बीके रात्रि सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है।


अन्य समाचार