Nawada: सीतामढ़ी में बनेगी 15 फीट ऊंची बुद्ध की प्रतिमा, राजवंशी ठाकुरबारी में की जाएगी स्थापना



 संवाद सूत्र, मेसकौर ( नवादा): नवादा जिले के सुदूर प्रखंड मेसकौर में बुद्ध भगवान की 12 से 15 फीट की ऊंची प्रतिमा स्थापित करने को लेकर मंगलवार को स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे गगन मलिक फाउंडेशन के कोआर्डिनेटर नितिन गजभीये ने बताया कि सीतामढ़ी में जल्द ही बुद्ध भगवान की प्रतिमा का स्थापना किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ऐसे भी प्रखंड अंतर्गत सीतामढ़ी लव कुश के जन्म स्थली के रूप में विख्यात है। सीतामढ़ी गांव में दर्जनों अलग-अलग जाति की मंदिर स्थापित है। प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिस्ट लोगों ने गगन फाउंडेशन से अनुरोध कर प्रतिमा को स्थापित करने के सुझाव दिया था। 


इन सभी बुद्धिस्ट के अनुरोध पर गगन फाउंडेशन ने बुद्ध भगवान की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर सीतामढ़ी में स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। गगन मलिक फाउंडेशन के कोआर्डिनेटर नितिन गजभीये ने पत्रकारों से बताया कि सीतामढ़ी स्थित राजवंशी ठाकुरबारी में जल्द ही बुद्ध भगवान के 12 से 15 फीट की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। मौके पर उपस्थित और जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राजवंशी ने बताया कि बुद्ध भगवान की प्रतिमा की स्थापना होने से सीतामढ़ी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे भी अगहन पूर्णिमा में प्रत्येक वर्ष यहां भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। मौके पर उपस्थित चंदन कुमार रामकृष्ण राजवंशी शिवालिक राजवंशी भोला राजवंशी सुरेंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।

अन्य समाचार