सीतामढ़ी के मेहसौल में धारदार औजार से बड़े भाई की गोदकर कर दी हत्या



सीतामढ़ी, जासं। मेहसौल ओपी क्षेत्र के सुंदरनगर टोला वार्ड 37 में गुरुवार की देर रात नशे में धुत छोटे भाई ने बड़े भाई को लहेरनी(नाखून काटने का औजार ) से सीने पर वार कर हत्या कर दी। घटना का कारण कमरे के दरवाजे पर पानी गिराने को लेकर हुए विवाद को बताया गया है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक जितेंद्र ठाकुर(30) स्व. शंकर ठाकुर का पुत्र था। तीन भाईयों में वह सबसे बड़ा था। दूसरे नंबर पर निरंजन ठाकुर व सबसे छोटा धीरज ठाकुर है। घटना की सूचना स्थानीय चौकीदार द्वारा पुलिस को दी गई। सुबह होने पर मेहसौल ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना स्थल पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार भी पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।


पुलिस आरोपित छोटा भाई धीरज ठाकुर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र ठाकुर व धीरज ठाकुर दोनों नशे का आदी था। दोनों शराब, गांजा व नशे की दवा लेता था। घटना की रात रोज की तरह दोनों नशे में धुत थे। जितेंद्र के कमरे के बाहर पानी गिरा था। जिस पर फिसलकर उसकी मां रंजना देवी गिर गई। इस पर जितेंद्र ठाकुर ने छोटे भाई धीरज पर पानी गिराने का आरोप लगाते हुए उसे फटकार लगाई। इसके बाद दोनों भाईयों में विवाद होने लगा। इसी दौरान धीरज ने पूजा घर में रखा लहेरनी(नाखून काटने का औजार )से बड़े भाई के सीने पर वार कर दिया। जितेंद्र बिछावन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। उधर, नशे में होने के कारण धीरज भी अपने कमरे में जाकर सो गया। एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों भाई नशे का आदी था। पानी गिराने को लेकर हुए विवाद के बाद धारदार औजार से वार करने से जितेंद्र की मौत हो गई। आरोपित छोटे भाई धीरज ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अन्य समाचार