पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में शिवहर की बेटी ने मारी बाजी, इस पद पर जीत हासिल की



शिवहर, जागरण संवाददाता। Patna University student union election: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में शिवहर की बेटी रीवा सिन्हा ने भी बाजी मारी है। बतौर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशी 1600 मत प्राप्त कर रीवा सिन्हा ने पटना वीमेंस कालेज की कालेज काउंसलर के पद पर जीत दर्ज की है। रीवा सिन्हा पटना वीमेंस कालेज की स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा है। रीवा ने अपनी जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है। वहीं कहा है कि वह पूरी जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यपालन करेगी। रीवा ने बताया कि छात्राओं की विभिन्न परेशानियों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया। चुनाव जीतने की राह आसान नहीं थी। बावजूद इसके वह पहली बार छात्रसंघ चुनाव के लिए मैदान में उतरी और जीत भी दर्ज की। उधर, रीवा की जीत पर रसीदपुर में उत्साह है। माता-पिता समेत स्वजनों में हर्ष है।

बताते चलें कि रीवा सिन्हा स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आती हैं। रीवा के दादाजी गिरिजा प्रसाद शिवहर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। रीवा मूल रूप से शिवहर शहर के रसीदपुर की रहने वाली हैं। पिता अजीत कुमार सिन्हा किसान हैं। जबकि मां रंजू श्रीवास्तव आंगनबाड़ी सेविका हैं। तीन भाई-बहनों में रीवा सबसे छोटी हैं। उनकी प्रारंभिक से प्लस टू तक की शिक्षा शिवहर के स्कूलों में हुई है। वर्ष 2018 में मैट्रिक और वर्ष 2020 में इंटर की शिक्षा हासिल करने के बाद रीवा सिन्हा उच्च शिक्षा के लिए पटना रवाना हुई। वर्ष 2020 में रीवा ने पटना विश्व विद्यालय के पटना वीमेंस कालेज में वाणिज्य संकाय में स्नातक में दाखिला लिया था। तत्काल वह स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा है।

अन्य समाचार