लखीसराय के ज्वालप्पा स्थान से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, पीबीपीजेएसएसी के नक्सल कमांडर करीबी है उपेंद्र बिंद



संसू., पीरी बाजार (लखीसराय)। पुलिस के साथ मुठभेड़ मामले में वर्ष 2019 से फरार वांछित हार्डकोर नक्सली उपेंद्र बिंद को पुलिस ने किऊल थाना क्षेत्र के ज्वालप्पा स्थान से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। इसकी तलाश में एसएसबी और स्थानीय थाना पुलिस लगातार काबिंग आपरेशन चला रही थी। उक्त जानकारी लखीसराय के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मोती लाल ने दी है।
जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित पीरी बाजार, कजरा एवं चानन के जंगली इलाके में नक्सली की मौजूदगी की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के निर्देश पर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह एसएसबी कजरा एवं बन्नू बगीचा, एसटीएफ कजरा एवं पीरी बाजार थाना की पुलिस ने किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वालप्पा स्थान से वांछित हार्डकोर नक्सली उपेंद्र बिंद को गिरफ्तार कर लिया है।

उपेंद्र बिंद चानन थाना क्षेत्र के कछुआ गांव के लोथु बिंद का पुत्र है। उपेंद्र बिंद अपनी दुकान के साथ-साथ स्थानीय बाजार से जंगल में रहने वाले शीर्ष नक्सलियों के लिए किराने एवं राजमर्रा की सामग्री आपूर्ति करता रहा है। उपेंद्र बिंद पीबीपीजेएसएसी के नक्सल कमांडर अरविंद यादव, श्री कोड़ा, सुरेश कोड़ा का करीबी सहयोगी भी। गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली उपेंद्र बिंद पीरी बाजार थाना में दर्ज नक्सली वारदात में नामजद है।
Lakhisarai News: बेटे ने ही सुपारी देकर पिता की कराई थी हत्या, इस तरह हुआ पर्दाफाश यह भी पढ़ें
एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि 18 जुलाई 2019 को पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सली शीर्ष नेता बालेश्वर कोड़ा एवं अर्जुन कोड़ा के छिपे होने की सूचना पर चलाए गए काबिंग आपरेशन के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इसमें दोनों ओर से कई चक्र गोलियां चली थी। हालांकि उस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ था। कमजोर पड़ते नक्सली फायरिंग करते हुए भागने में सफल हो गया था। घटना स्थल से पुलिस ने नक्सलियों के पास के एके-47 का खोखा सहित अन्य सामान बरामद किया था। उक्त घटना में उपेंद्र बिंद भी नामजद अभियुक्त था।

अन्य समाचार