नौकरी पाने के लिए मुंगेर आइए, आज 1126 अभ्‍यर्थियों को मिला नियुक्ति‍ पत्र, 45 सौ लोगों को मिलेगी नौकरी



संवाद सहयोगी, मुंगेर। चाहिए नौकरी तो पहुंचे पोलो मैदान। इस थीम के साथ गुरुवार को प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन सह व्यावासायिक मार्गदर्शन मेला का आगाज पोलो मैदान में हुआ। पहले दिन लगभग 15 हजार से ज्यादा युवा रोजगार मेला में पहुंचे। 3226 युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन दिए, इसमें1126 का चयन हुआ। चयन के बाद सभी खुशी से लबरेज दिखे। चेहरे मुस्कान के साथ सभी का हौसला भी बुलंद दिखा। रोजगार मेला में 20 वर्ष से लेकर 35 से 40 वर्ष के युवा अभ्यर्थी पहुंचे थे। सभी बेराेजगार होकर मेला में पहुंचे थे। अपने दम पर रोजगार के साथ घर लौटे। मेला में साढ़े चार हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

रोजगार मेला में मुंगेर के अलावा खगड़िया, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय सहित प्रमंडल के सभी जिलों से अभ्यर्थी पहुंचे। मेला का उद्धाटन करते हुए डीएम नवीन कुमार ने कहा कि सरकार ने नियोजनालय के माध्यम से बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए सबसे सुलभ व्यवस्था की है। युवा प्राइवेट कंपनी में आवेदन कर नौकरी ले सकते हैं अथवा जो कम शिक्षित है व जिला उद्योग विभाग से ऋण प्राप्त कर खुद का कारोबार कर अपना भविष्य बना सकते है। पोलो मैदान मे आयोजित दो दिवसीय मेला के पहले दिन कुशल युवा प्रोग्राम योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त 10 युवतियों को डीएम ने प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि कुशल युवा प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा व युवती हुनरमंद होकर स्वावलंबी हो रहे हैं। सभी को समाजहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
Inside Story from Munger : DIG रहते हुए मु. शफीउल हक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, पुलिस अफसरों से भी उगाही यह भी पढ़ें


मुख्य अतिथि अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कोरोना काल के बाद पहली बार प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगा है। इसमें 32 नियोक्ताओं ने स्टाल लगाया है। इसमें आइटीसी, मां भवानी इंटरप्राइजेज, पीपल ट्री, गार्डवेल, इंटरनेशनल प्रोटेक्शन सिको सैफ, एलएनटी फाइनेंस , एससीएचसी प्रा. ली., डान बोस्को रेवन सोसायटी मुंगेर , शिव शक्ति बायोटेक, नव भारत फर्टिलाइजर, कृषि, बीमा कंपनी, आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस, उर्वरक समेत कई अलग-अलग नियोक्ता के प्रतिनिधि मौजूद हैं। इन्होंने कहा कि दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सभी स्टाल पर आवेदन लेने की प्रक्रिया होगी। जिला नियोजनालय पदाधिकारी तौसिफ क्याम ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों से बायोडाटा लेकर उनका एनसीएस पोर्टल पर निबंधित किया जा रहा है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार सिंह, उप समाहर्ता विवेक सुगंध सहित, डीआरसीसी पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरुआत में मुंगेर विधायक प्रणव कुमार भी पहुंचे थे।
मुंगेर : चंडिका स्‍थान आ रहे हैं तो यह खबर पढ़ लें, मुख्‍य मार्ग बंद कर दिया गया है यह भी पढ़ें
कई कंपनियो में जाब के लिए आवेदन किया। मेला में अपनी किस्मत आजमाने आया हूं। पीपल ट्री कंपनी में आवेदन किया हूं। 15 हजार वेतन बताया जा रहा है। कंपनी की ओर से जांब लेटर दी जाएगी। -हर्ष राज
रोजगार के लिए बड़ी बाजार की अफसाना बानो मेला में पहुंची। युवती ने बताया कि घर में कोई कमाने वाला नही है। इसलिए रोजगार की आवश्यकता है। इसके लिए हमने तीन से चार कंपनी में आवदेन दिए हैं। कंपनी की ओर से आफर लेटर दिया गया है। जाब के लिए बुलाया जाएगा। -अफसाना बानो
बिहार में नहीं बचेंगे फरार हार्डकोर नक्सली, मुंगेर में बनाई गई ठोस रणनीति यह भी पढ़ें

स्नातक करने के बाद आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। कई कंपनियो में नौकरी के लिए आवेदन दिया, पर चयनित नहीं हो सका। बिहार सरकार की ओर से लगाए गए दो दिवसीय मेला में रोजगार मिलने की उम्मीद है। -मु. शहजादा

सरकार के निर्देश पर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मेला का आयोजन किया गया है। यह सरकार की अच्छी पहल है। रोजगार के लिए तीन कंपनियो में आवेदन दिए। नियुक्ति के लिए आफर लेटर भी मिला है, काफी खुश हूं। -नासरीन प्रवीण

अन्य समाचार