बिहार के नवादा में चाकू से काटने के दौरान केमिकल ड्रम फटा, चार जख्मी; पिता-पुत्री की हालत गंभीर



जागरण संवाददाता, नवादा : नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के परतोकरहरी गांव में केमिकल का प्लास्टिक ड्रम शुक्रवार की शाम अचानक फट गया। हादसे में पिता-पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। झुलसने वालों में महिला कमली देवी एवं बुजुर्ग पिता मुंशी यादव शामिल हैं। पुत्री कमली देवी को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सदर अस्पताल में महिला के साथ रहे स्वजनों ने बताया कि बाजार से केमिकल से भरा प्लास्टिक का ड्रम गाय को चारा खिलाने के लिए नाद बनाने के उद्देश्य से खरीदा गया था। जिसे घर में लाकर चाकू को गर्म कर ड्रम को बीच से काटा जा रहा था। इसी क्रम में अचानक ड्रम जोरदार आवाज के साथ फट गया। साथ ही ड्रम के अंदर से अचानक आग निकलने लगी, जिसमें पिता और पुत्री झुलस गए। ड्रम फटने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जुट गए, और जख्मी हालत में बाप-बेटी का इलाज कराने के लिए लेकर अकबरपुर पीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। लाेगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि ड्रम में पहले से कुछ केमिकल होगा। इसके कारण ड्रम अचानक फट गया, और आग लग गई। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल कमली देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।



अन्य समाचार