पश्चिम चंपारण के चौतरवा में अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी, कई संचालक ताला बंद कर फरार



बगहा (पचं), जासं। बगहा अनुमंडल में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी है। रामनगर में कार्रवाई के बाद शनिवार को एसडीएम के निर्देश पर टीम ने चौतरवा स्थित कई नर्सिंग होम पर छापेमारी की। टीम के आने की भनक लगते ही संचालक ताला बंद कर फरार हो गए। एक मानक विहीन नर्सिंग होम खुला मिला। जिसे तत्काल सील कर दिया गया।
छापेमारी दल में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विजय कुमार, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतिलार के प्रभारी चिकित्सक एसएन महतो व चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव सशस्त्र पुलिस बल के साथ रहे। छापेमारी में रामचंद्र हॉस्पिटल चौतरवा में कोई मरीज नहीं पाया गया। वहीं ओटी को सील कर दिया गया। जांच के दौरान अर्पिता हॉस्पिटल, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल व सिया हॉस्पिटल बंद मिला। छापेमारी की खबर तेजी से फैलते ही परसौनी व इंगलिशीया में अवैध रूप से चला रहे हॉस्पिटल के संचालक ताला लगाकर फरार हो गए। प्रभारी चिकित्सक एसएन महतो ने बताया कि संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य समाचार