पश्चिम चंपारण में ऑपरेशन के बाद चार महिलाओं का निकाला गर्भाशय, अवैध क्लीनिक सील



बगहा (पचं), जासं। रामनगर में गर्भाशय निकालने का मामला ठंड भी नहीं पड़ा था कि भैरोगंज में एक अवैध क्लीनिक से चार महिलाओं के गर्भाशय निकालने का मामला प्रकाश में आया है। छापेमारी करने गई टीम ने अवैध क्लीनिक को सील कर दिया गया है। सभी महिलाओं को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संचालक पर भैरोगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। एसडीएम डॉ. अनुमपा सिंह के निर्देश पर शनिवार की शाम करी पांच बजे भैरोगंज थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक से पूरब अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक पर टीम ने छापेमारी की। जिसका नेतृत्व बगहा बीपीआरओ विजय कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ. एसएन महतो व स्थानीय थानेदार उदय साह ने किया।

पीएचसी प्रभारी एसएन महतो ने बताया कि पांच महिलाओं का आपरेशन किया गया था। जिसमें चार का गर्भाशय निकाला गया था। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन करने वाला झोलाछाप, कर्मी, संचालक व भवन स्वामी सभी फरार हैं। मौके से कैंची,स्टैंड,चौकी व अन्य सामान मिला है। सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। छापेमारी दल के पहुंचने के बाद भैरोगंज बाजार में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे ,दवा दुकानें बंद हो गई । झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। सभी शटर बंद करके फरार हो गए। भवन मालिक भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा निवासी व झोलाछाप तोनवा त्रिभौनी का बताया जा रहा है। टीम व पुलिस पड़ताल कर रही है।
पश्चिम चंपारण के चौतरवा में अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी, कई संचालक ताला बंद कर फरार यह भी पढ़ें
मौके पर छापेमारी के दौरान पांच महिलाओं इलाज कराते हुए मिलीं। जिसमें नड्डा निवासी जोखू मुशहर की पत्नी पूनम देवी (30), नड्डा निवासी मोहन बीन की पत्नी रंजू देवी (30), जुड़ा पकड़ी निवासी कृष्णनंदन राउत की पत्नी सुमन देवी(39), जुड़ा पकड़ी निवासी अनिल चौधरी की पत्नी शोभा देवी (30) शामिल हैं। वहीं सेमरा थाना के प्रतापपुर निवासी उपेंद्र यादव की पत्नी सोनी देवी (32) का सामान्य ऑपरेशन हुआ है।महिलाओं ने अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक को बताया कि पेट में दर्द व गैस बनने की शिकायत पर उनका आपरेशन कर बच्चेदानी निकाला गया है। सभी से झोलाछाप ने दस से बारह हजार राशि ली है।

अन्य समाचार