शादी की मस्ती में सराबोर बारातियों को दारू ने किया बदनाम, खगड़िया में 9 गिरफ्तार



संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया): शराब पीकर बारात जा रहे नौ शराबियों को बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक एनएच 107 से गुजर रहे एक बारात वाहन को आशंका होने पर रोका गया। वाहन को रोककर तलाशी ली गई, तो नौ बाराती शराब के नशे में धुत पाए गए। गिरफ्तार शराबियों में पसराहा थाना क्षेत्र के सतीश नगर गांव निवासी टूभल मंडल, बेला नौवाद गांव के कौशल किशोर कुमार, बड़ी पैकात निवासी अंकित कुमार एवं मनीष कुमार, ओराय गांव निवासी आशुतोष कुमार, घोसय गांव निवासी चंदन कुमार आदि शामिल हैं। बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार नौ शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मध्य विद्यालय अलौली में शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सबसे पहले शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। माल्यार्पण किया गया। संविधान प्रस्तावना की शपथ ली गई। 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस भी है। नशा मुक्ति दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। ‘हम सब ने ठाना है, बिहार को नशामुक्त बनाना है’ के नारे से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर नशामुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

वहीं मध्य विद्यालय अलौली में शिक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित वर्ग दो के अभिभावकों के साथ शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी की गई। इस मौके पर अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि बच्चे को समय पर विद्यालय भेजें। बच्चे को ड्रेस में विद्यालय भेजें। वहीं ‘बैगलेस शनिवार’ के तहत विद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार, शिक्षकमहेश्वर साहू आदि माैजूद थे।

चौथम थाना परिसर में शनिवार को सीओ भरत भूषण सिंह की अध्यक्षता में भूमि विवाद के निष्पादन हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में विभिन्न पंचायतों से भूमि विवाद से संबंधित नौ आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें तीन मामले का निष्पादन दोनों पक्षों की मौजूदगी में कर दिया गया। इस संबंध में सीओ भरत भूषण सिंह ने बताया कि कैथी, ठुठ्ठी मोहनपुर, खरैता, हरदिया, पचहत्तर, केवटा, पटराहा, ब्रम्हा व तेलौंछ से भूमि विवाद के आवेदन प्राप्त हुए। तीन मामले का निष्पादन कर दिया गया है। शेष मामले में अगली तिथि को सुनवाई की जाएगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव, पैक्स अध्यक्ष दुर्गेश चौधरी, पूर्व मुखिया अमर कुमार समेत कई फरियादी मौजूद थे।


अन्य समाचार