रेलवे की अतिक्रमित भूखंड को खाली कराने की कवायद शुरू



मोतिहारी, जागरण टीम। आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई के तहत सोमवार को घोड़ासहन रेलवे परिक्षेत्र में अतिक्रमित जमीन को खाली कराने की कवायद शुरू कर दी गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर श्रृतुराज कश्यप ने बताया कि अभियान की कड़ी मे रेलवे परिक्षेत्र मे अतिक्रमित भूखंड पर बने पहले कच्चा घर फिर पक्का घरों को तोड़े जाने की कार्रवाई की जाएगी। रेलवे की अतिक्रमित भूखंड को हर हाल मे मुक्त कराया जाएगा।

जानकारी के अनुसार रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा, पार्किंग ठेकेदारी आदि को लेकर तथा सब्जी मंडी संचालन आदि को लेकर वर्चस्व आदि की लगातार आ रही शिकायत के मद्देनजर उक्त कार्रवाई शुरू की गई है। बता दें कि सोमवार को घोड़ासहन पहुंचे जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों की कड़ी तेवर को देखते ही अवैध कब्जेधारियो मे हड़कंप मच गया।
रेलवे परिक्षेत्र मे अवैध कब्जा कर दूकान संचालित करने वाले दूकानदार अपनी-अपनी दूकानें बंद कर गायब हो गए। मीट- मछली की दूकानें भी बंद रही। वही बस स्टैड के निकट उतर दिशा मे संचालित तकरीबन एक दर्जन दूकानें भी बंद दिखे। अभियान में आरपीएफ घोड़ासहन पोस्ट प्रभारी अजीत कुमार, विजय सिंह, शर्मानंद कुमार के अलावा सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्र, सुधीर कुमार एवं घोड़ासहन के कई जवान शामिल रहे।

अन्य समाचार