बिहार में फिर महंगा होगा बालू, 26 दिसंबर 2022 के बाद से नहीं किया जाएगा बालू का खनन

02 Dec, 2022 09:42 PM | Saroj Kumar 365

बिहार में एक बार फिर से बालू महंगा होने वाला है. बताया जाता है कि 26 दिसंबर के बाद से बालू खनन बंद कर दिया जाएगा. एक तरह से कहा जाए तो बिहार सरकार ने 26 दिसंबर के बाद से बालू खनन पर रोक लगा दी है. विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार कहा गया है कि पटना हाईकोर्ट ने मात्र 25 दिसंबर तक बालू खनन करने का आदेश दिया था. इस कारण 26 दिसंबर से बालू खनन पर रोक लगा दी जाएगी.
खनन विभाग के सचिव विभाग के सचिव ने बिहार सरकार के सभी विभागों में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर बालू स्टॉक करने की बात कही है ताकि परेशानी ना हो. बताते चलें कि 3 महीने तक बालू खनन बंद होने के बाद पिछले महीने ही पटना हाई कोर्ट के आदेश पर बालू खनन आरंभ हुआ था.
आइए आपको बताते हैं कि पटना हाई कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कुछ कहा था. पटना हाईकोर्ट ने अपने आदेश में जल्द से जल्द बालू घाटों की नीलामी करने को सरकार को आदेश दिया था. अंतरिम आदेश के तहत 3 महीने तक खनन विभाग को बालू खनन करने को कहा गया था. हालांकि अगर बालू घाट नीलामी प्रक्रिया की बात करें तो अभी भी सरकार की ओर से यही कहा जा रहा है कि जिलों में बालू घाट नीलामी को लेकर प्रक्रिया तेजी से चल रही है.

अन्य समाचार