Bihar News: आचार संहिता उल्‍लंघन केस में सम्राट चौधरी को मिली जमानत, 2014 में दर्ज हुआ था मामला



मुंगेर, संवाद सूत्र: लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी विशेष जन प्रतिनिधि न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश पांडेय की कोर्ट में पेश हुए। जहां से उन्‍हें जमानत दे दी गई और साथ ही मामले के निपटारे के लिए उन्हें लगातार हाजिरी देने का आदेश दिया है।
दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में तत्कालीन बीडीओ शंकर प्रसाद सिंह ने तारापुर थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष सहित जमुई लोकसभा प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी, तारापुर की तत्कालीन दिवंगत विधायक स्व. नीता चौधरी, सुल्तानगंज के पूर्व विधायक गणेश पासवान, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मधुकर, योगिंदर मंडल व लाल बहादुर सिंह को आरोपित बनाया गया था।

यह भी पढ़ें- Begusarai: महिला को कुत्‍तों के झुंड ने बनाया निवाला, मां की लाश देख निकली बेटे की चीख


अन्य समाचार