छपरा: जेपी यूनिवर्सिटी में 220 अतिथि शिक्षक होंगे बहाल, जल्द मंगवाए जाएंगे आवेदन; देखें रिक्त सीटों की लिस्ट



छपरा, जागरण संवाददाता। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षक में नए साल में 16 विषयों में 220 अतिथि शिक्षकों की बहाली होगी। इसकी प्रक्रिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसी महीने अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति के लिए आवेदन भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव कोषांग में तैयारी चल रही है। छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के 20 अंगीभूत महाविद्यालय व स्नातकोत्तर विभागों से विभिन्न विषयों में रिक्त सीटों का ब्यौरा मंगा लिया गया है।

विश्वविद्यालय, अंगीभूत कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति करेगी। समिति में विश्वविद्यालय के कुलपति अध्यक्ष होंगे। एक सदस्य कुलपति द्वारा नामित और संबंधित विषय के विशेषज्ञ होंगे। दूसरे सदस्य होंगे संबंधित संकाय के संकायाध्यक्ष, तीसरे सदस्य संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष होंगे जबकि चौथे सदस्य में अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला, दिव्यांग श्रेणी से कोई एक प्रमुख होंगे।
Sonpur Mela 2022: सोनपुर मेला में जुटी रिकॉर्ड तोड़ भीड़, 31 दिनों में पहुंचे 50 लाख लोग; समापन आज यह भी पढ़ें
अतिथि शिक्षक की नियुक्ति 11 माह के लिए की जा सकेगी। फिर उनके काम के आधार पर अगले 11 माह के लिए चयन समिति सेवा का नवीनीकरण कर सकेगी। उल्लेखनीय हो कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 28 जनवरी 2019 के पत्र में विश्वविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए उसे प्रति लेक्चर 1500 रुपए और प्रतिमाह अधिकतम 50 हजार रुपए निर्धारित किया है।
Saran News: युवती को भारी पड़ी फेसबुक पर दोस्‍ती, शादी के बाद परेशान कर रहा सिरफिरा आशिक यह भी पढ़ें
विषय -कुल सीट -स्थाई शिक्षक- अतिथि शिक्षक -रिक्त सीट
वनस्पति शास्त्र -44-09-09-26
भौतिकी -58-24-11-23
रसायन शास्त्र-70-27-07-36
वाणिज्य -20-17-03-00
अर्थशास्त्र -55-37-11-07
अंग्रेजी -38-39-02-07
भूगोल-38-17-10-11
हिंदी -65-45-11-09
इतिहास-73-35-38-00
Saran News: बिहार में अपनी होने वाली दुल्हन को ही लेकर भागा युवक, घरवालों ने पूछा तो दी अजीबोगरीब दलील यह भी पढ़ें
गृह विज्ञान 14-03-01-10
गणित -47-16-05-26
संगीत-02-00-01-01
राजनीतिक शास्त्र-67-58-11-00
मनोविज्ञान -68-14-21-33
संस्कृत -15-12-03-00
उर्दू -19-12-03-04
जंतु विज्ञान-53-15-11-27
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.रवि प्रकाश बबलू ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छपरा, सिवान व गोपालगंज के अंगीभूत कालेज एवं स्नातकोत्तर विभागों में विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की बहाली होगी। इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। उसकी तैयारी विश्वविद्यालय में चल रही है।

अन्य समाचार