Madhubani: नेपाल सीमा पर पांच किलो गांजा जब्त, तस्कर मौके से फरार



हरलाखी, जागरण टीम: एसएसबी 48 वीं वाहिनी पिपरौन कैंप अंतर्गत दिघीया बीओपी के जवानों ने पांच किलो तीन सौ ग्राम गांजा जब्त किया है। हालांकि, तस्कर मौके से वापस नेपाल की ओर भागने में कामयाब रहा। तस्कर नेपाल से बाइक पर एक बैग में गांजा लेकर बॉर्डर पिलर संख्या के -287/9 के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश किया। सीमा के सौ मीटर अंदर बीओपी इंचार्ज एएसआई विद्यासागर सांडिल्य के नेतृत्व में कांस्टेबल जयराम कुमार, कुम्ले पंकज व सुनील कुमार तैनात थे।






जवानों को देख तस्कर वापस नेपाल की ओर भागने लगा। भागने के दौरान धंधेबाज का बैग नीचे गिर गया। जवानों ने बैग की तलाशी ली तो उन्होंने बैग से पांच किलो तीन सौ ग्राम गांजा पाया बरामद किया। जवानों ने गांजे की जब्ती सूची तैयार कर जब्त कर लिया।






पिपरौन कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर ने बताया कि, जब्त गांजा को अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।




अन्य समाचार