Samastipur Crime: समस्तीपुर में प्रशासन को खुली चुनौती, रोसड़ा के सेंट्रल बैंक में दिनदहाड़े 65 लाख की लूट



समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। बिहार के समस्तीपुर में एक तरफ जहां अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ प्रशासन अपनी गलतियों से सबक लेने के लिए तैयार नहीं है। पिछले हफ्ते ही सिनेमा हॉल के मालिक के घर और एक आभूषण शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट की वारदात की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि अब शहर के रोसड़ा से लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। रोसड़ा में स्थित सेंट्रल बैंक की एरौत शाखा से अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर सोमवार को करीब 11 बजे 65 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद आराम से बाइक लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ग्राहक बनकर बैंक में घुसे अपराधियों ने सभी कर्मी को गन प्वाइंट पर कब्जे में ले लिया। पहले काउंटर पर रखे सभी रुपये लिए। इसके बाद चेस्ट में रखे सभी रुपये लेकर चलते बने। दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने कार्टन और बैग में लाखों रुपये रखकर फरार हो गए।

समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ: सिनेमा हॉल मालिक के घर लूट के बाद दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में एक करोड़ की डकैती
Bihar Crime: समस्तीपुर में सिनेमा हॉल मालिक के घर तड़के तीन बजे डाका, चालीस लाख से अधिक का सामान ले गए डकैत

अन्य समाचार