पटना आने-जाने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों का समय बदला, कोर्ट-कचहरी आने वालों को होगा फायदा



बक्सर, जागरण संवाददाता। रेलवे ने पटना, बक्सर और भोजपुर जिले के लाखों रेल यात्रियों की मांग पूरी कर दी है। पूर्व मध्य रेलवे ने पटना से खुलने वाली दो प्रमुख सवारी गाड़ियों का समय बदल दिया है। 13209/10 पटना जंक्शन - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मेमू) एक्सप्रेस ट्रेन का समय दोनों दिशाओं में परिवर्तित किया गया है। 13209 अब सुबह 8.40 बजे की बजाय 7.20 बजे पटना से खुलेगी।
13210 बनकर वापसी में भी सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन करीब एक घंटे पहले पहुंचेगी। इससे दैनिक यात्रियों और सरकारी कार्यालयों, कोर्ट-कचहरी जाने वालों को काफी सुविधा होगी। मेमू रैक से चलने वाली इस ट्रेन को कोविड के बाद एक्सप्रेस का दर्जा दे दिया गया। इसके कारण यात्रियों को लोकल सवारी गाड़ी जैसी सुविधा के लिए एक्सप्रेस का किराया देना पड़ता है।

13209 एक्सप्रेस अब सुबह 11.45 की बजाय 10.40 बजे बक्सर पहुंचेगी। यह ट्रेन अब सुबह 7.31 में फुलवारीशरीफ, 7.38 में दानापुर, 8.08 में बिहटा, 8.40 बजे आरा, 9.15 में बिहिया, 9.35 में रघुनाथपुर, 9.48 में टुड़ीगंज, 9.57 में डुमरांव, 10.09 में बरूना, 10.56 में चौसा, 11.38 में दिलदारनगर, 11.53 में जमानिया होते हुए दोपहर 2.00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी में 13210 बनकर दोपहर 2.35 बजे खुलेगी और शाम 4.34 बजे चौसा, 5.20 बजे बक्सर, 5.45 में डुमरांव, 5.57 में टुड़ीगंज, 6.09 में रघुनाथपुर, 6.36 में बिहिया, 7.48 में बिहटा, 8.30 में दानापुर, 8.41 में फुलवारीशरीफ होते हुए रात 9.40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
Buxer Crime: महज दो डिसमिल जमीन के लिए ईंट भट्ठा के चौकीदार की हत्या, रात भर नहर में छिपकर भतीजे ने बचाई जान यह भी पढ़ें
दिलचस्प बात है कि पटना जंक्शन से केवल दो किलोमीटर पहले सचिवालय हाल्ट पर इस ट्रेन का नया समय राम 8.47 बजे ही है। इस तरह दो किलोमीटर की दूरी के लिए रेलवे ने करीब एक घंटे का समय रखा है। ऐसा इसलिए किया जाता है कि ट्रेन अपने आखिरी पड़ाव पर लेट नहीं पहुंचे।
पटना जंक्शन पहुंचने के बाद इसी ट्रेन की रैक 03285 पटना जंक्शन- आरा सवारी गाड़ी बनकर रात 9.45 बजे आरा के लिए रवाना हो जाएगी। ट्रेन का सही समय जानने के लिए आपको रेलवे पूछताछ से जरूर संपर्क करना चाहिए।

अन्य समाचार