Chhapra Hooch Tragedy: जहरीली शराब पीने से अब तक 45 लोगों की मौत, यहां देखें पूरी सूची



छपरा, जागरण संवाददाता। शराबबंदी वाले राज्य बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का बुधवार को शुरू हुआ सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। यहां अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मौत का यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। बीते रोज सबसे अधिक मसरख के 10 लोगों की मौत हुई थी। बीमार पड़ रहे लोगों ने आंखों की रोशनी कम होने की भी शिकायत की थी।
बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब (Chhapra Hooch Tragedy) से मरने वालों की संख्या 45 तक पहुंच गई है। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस मामले में गुरुवार को जो बयान दिया, वह लोगों के गले नहीं उतर रहा है। उन्होंने विधानसभा के बाहर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो शराब पीयेगा, वो मरेगा ही। बिहार में जहरीली शराब से मौत कोई नई बात नहीं है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में लोग जहरीली शराब से मरते हैं। विपक्ष शराब के मुद्दे पर केवल राजनीति कर रहा है। जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी अन्य राज्यों में लोगों की मौत होती थी। लोगों को खुद सतर्क रहना चाहिए। चूंकि यहां शराबबंदी है तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा, जिससे जान जाएगी। शराब खराब है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
क्रम संख्या -मृतक -पिता -पता
हाय रे शराबबंदी! छपरा में दिन भर गूंजते रहे एंबुलेंस के सायरन, कोरोना काल की तरह पोस्टमार्टम के लिए लगी लाइन यह भी पढ़ें
1-विजेन्द्र राय -नरसिंग राय-डोइला,इसुआपुर
2-हरेंद्र राम - गणेश राम -मशरख तख़्त,मशरक
3-रामजी साह-गोपाल साह -मशरख
4-अमित रंजन - दीवेद्र सिन्हा - डोइला इसुआपुर
5-संजय सिंह पिता वकील सिंह - डोइला,इसुआपुर
6-कुणाल सिंह- यदु सिंह -यदु मोड़ मशरख
7- अजय गिरी- सूरज गिरी-बहरौली,मशरक
8-मुकेश शर्मा- बच्चा शर्मा-मशरक
9-भरत राम- मोहर राम-मशरक तख्त, मशरक थ
Chhapra News: जहरीली शराब कांड के बाद DM की बड़ी कार्रवाई, मशरक थाना अध्यक्ष और चौकीदार को किया सस्पेंड यह भी पढ़ें
10-जयदेव सिंह- बिंदा सिंह-बेन छपरा, मशरक
11-मनोज राम- लालबाबू राम-दुरगौली, मशरक
12-मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक
13-नासिर हुसैन-शमसुद्दीन-मशरक
14-रमेश राम-कन्हैया राम,मशरक
15-चन्द्रमा राम- हेमराज राम-मशरक
16-विक्की महतो-सुरेश महतो- लालापुर मढ़ौरा
17-गोविंद राय-घिनावन राय-पचखंडा,मशरक
18-ललन राम- करीमन राम-मशरक पश्चिम टोला
19-प्रेमचंद साह-बुन्नीलाल साह-रामपुर अटौली, इसुआपुर
जहरीली शराब से 31 की मौत: एक-एक कर पोस्टमार्टम के लिए आते रहे शव, चीख-पुकार से मचा हाहाकार यह भी पढ़ें
20-दिनेश ठाकुर-असर्फी ठाकुर-महुली,मशरक
21-सीताराम-सिपाही राय-बहरौली, मशरक
22-विश्वकर्मा पटेल-श्रीनाथ पटेल,बस स्टैंड,मशरख
23-जयप्रकाश सिंह-शशिभूषण सिंह-गोपालवाड़ी मशरख
24-सुरेन साह- जतन साह-घोघिया,मशरक
25- जतन साह-कृपाल साह-घोघिया,मशरक
जतन साह के पुत्र है सुरेन साह (बाप -बेटा)
26-विक्रम राज- स्व नारायण प्रसाद-खरौनी,मढ़ौरा
27-दशरथ महतो- केसर महतो-डोइला, इसुआपुर
Chhapra Hooch Tragedy: जहरीली शराब पीने से अब तक 31 की मौत, तीन शवों का बिना पोस्टमार्टम कर दिया अंतिम संस्कार यह भी पढ़ें
28-चंद्रशेखर शाह-भिखारी शाह-बहरौली मशरख
29-जगलाल शाह- भरत शाह -बहरौली मशरख
30-अनिल ठाकुर-परमा ठाकुर -बहरौली मशरख
31- एकराकुल हक़-मकुसाद अंसारी -बहरौली मशरख
32-शैलेन्द्र राय -दिन दयाल राय -बहरौली मशरख
33-उमेश राय-शिव पूजन राय-अमनौर
34-उपेंद्र राय-अक्षय राय-अमनौर
35- रंगीला महतो उर्फ सुरेंद्र महतो -यमुना महतो -लालापुर मढ़ोरा
36-दूधनाथ तिवारी-महावीर तिवारी- बहरौली मशरख
Bihar Politics: नगर निकाय चुनाव में 1100 वाहनों का होगा उपयोग, जानें किस वाहन के लिए कितना किराया हुआ तय यह भी पढ़ें
37-भरत शाह- गोपाल शाह -शास्त्री टोला मशरख
38-सालाऊदीन मिया- वकील मिया- अमनौर
39.सुरेंद सिंह -स्व.सच्चिदानंद सिंह -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर
40-जयनारायण राय- स्व जगन्नाथ राय -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर
41-हरेराम सिंह -राजेंद्र सिंह-घोघिया मशरक
42-मोहन प्रसाद यादव -रामजतन प्रसाद-घोघिया मशरक
43-कन्हैया सिंह- रामलाल सिंह -गोपालबाड़ी मशरक
44-विक्की महतो-लालबाबू महतो-चहपुरा इसुआपुर
45-रमेश महतो- यमुना महतो- लालापुर मढ़ौरा

अन्य समाचार