नालंदा : बिजली विभाग का जेई 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने कार्रवाई



बिहारशरीफ, जागरण संवाददाता। निगरानी की टीम ने शुक्रवार को हॉस्पिटल मोड़ स्थित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के पुराने कार्यालय से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता वशीम अख्तर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
निगरानी विभाग के डीएसपी सत्यकाम और खुर्शीद आलम ने बताया कि नूरसराय के करण बिगहा निवासी दीपक कुमार ने इस संबंध में शिकायत की थी। दीपक ने शिकायत में कहा था कि बिजली लाइन एक्सटेंशन के लिए जेई उनसे 12 हजार रुपए की घूस की मांग की गई।

दीपक ने यह भी कहा कि निर्धारित तारीख और समय के अनुसार शुक्रवार को जेई ने रुपये लेकर बुलाया था। निगरानी विभाग को मिली इस सूचना के आधार पर पहले जांच की गई है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर योजना बनाकर कनिष्ठ अभियंता को पकड़ने के लिए जाल बुना गया था। जेई के पास नूरसराय के करणबिगहा इलाके का प्रभार था। फिलहाल निगरानी की टीम जेई को अपने साथ पटना लेकर चली गई है।

अन्य समाचार