Hooch Tragedy : जहरीली शराब कांड में बड़ा खुलासा, 10 नामजद शराब तस्करों में तीन खुद हुए शिकार



छपरा, जागरण संवाददाता। बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से आम लोगों की मौत की खबर से सभी वाकिफ हैं, इसमें मृतक संख्या भी 72 हो चुकी है। लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पुलिस ने जिन 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें से तीन तस्कर खुद अपनी ही जहरीली शराब के शिकार हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, सारण जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने के मामले में मशरक थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने खुद अपने बयान से 14 दिसंबर 22 को प्राथमिकी (प्राथमिकी संख्या-583/22) दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर 10 शराब तस्करों को अवैध तरीके से शराब बेचने का आरोपित बनाया गया है। इनमें से तीन शराब तस्कर खुद जहरीली शराब के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मशरक में हुए जहरीली शराब कांड में मुकेश सिंह (मृत) पिता धर्मनाथ सिंह ग्राम गोपालबाडी थाना-मशरक, सुरेश राय ग्राम भलुआ थाना तरैया, अनिल सिंह ग्राम गोपालबाड़ी, सुशील सिंह पिता प्रभुनाथ सिंह ग्राम देवरिया निरंजन सिंह ग्राम-गंगौली, मंगल राय ग्राम अगौथर सुन्दर थाना इसआपुर, मनोरंजन सिंह पिता स्व.पारस सिंह ग्राम गोपालबाड़ी, अजय पांडेय ग्राम बहरौली, कुणाल सिंह (मृत) ग्राम यदु मोड एवं रामजी साह (मृत) शास्त्री टोला एवं अन्य अज्ञात शराब तस्कर को आरोपित बनाया है। 
Chhapra Hooch Tragedy: जहरीली शराब से 72 की मौत, पोस्टमार्टम में भी खेल, अबतक सिर्फ 34 ही हुए, देखें सूची यह भी पढ़ें
प्राथमिकी में कहा गया है कि 13 दिसंबर की रात आठ बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम हनुमानगंज, सियरभूखा, घोघिया, बेन छपरा, यदु मोड़, बहरौली दुर्गौली, मशरक तख्त, शास्त्री टोला में लोग संदिग्ध परिस्थिति में बीमार हो गए हैं। इस सूचना पर पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा यदु मोड़ पहुंचे तो जानकारी मिली की कुणाल कुमार सिंह (पिता यदु सिंह) की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में हो गई है।
Chhapra Hooch Tragedy: जहरीली शराब से मौतों पर हर ओर मातम, घरों में मची चीख-पुकार की कुछ यूं है दर्दनाक हकीकत यह भी पढ़ें
कुणाल का शव घर में ही रखा गया था। वहां कुणाल कुमार सिंह के स्वजन एवं अनिरुद्ध कुमार सिंह, राजेश तिवारी ने बताया कि शाम में रामजी साह एवं प्रभुनारायण सिंह उर्फ मधु सिंह के साथ मुकेश सिंह (पिता धर्मनाथ सिह ग्राम- गोपालवाडी) के यहां से दारू लाकर पिया था।  दारू पीते ही कुछ देर बाद कुणाल कुमार सिंह की अचानक बिगड़ने लगी। इलाज के लिए पीएचसी मशरक ले गए थे।
सारण में मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 61, स्पिरिट से शराब बनाने के कारोबार का केंद्र बना मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र यह भी पढ़ें
पीएचसी मशरक में पहले से ही इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला के बिचेन्द्र राम (पिता स्व. नरसिंह राम), संजय सिंह (पिता वकील सिंह), अमित रंजन सिन्हा (पिता द्विजेंद्र कुमार सिन्हा), मशरक घोघिया के ललन राम (पिता करीमन राम, रमेश राम (पिता- कन्हैया राम) का उपचार चल रहा है।
Supreme Court ने बिहार में जहरीली शराब कांड पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार, की गई थी SIT की मांग यह भी पढ़ें
इसके बाद जांच में पता चला कि 14 अन्य लोग मिलावटी शराब पीने से बीमार हैं। उनका भी उपचार चल रहा है। सभी बीमार लोगों को इन्हीं आरोपितों ने शराब दी थी। उसके सेवन से कुछ लोग मरे गए और कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बीमार लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर मुकेश सिंह (पिता धर्मनाथ सिंह/ ग्राम - गोपालबाड़ी, थाना- मशरक) के दलान में एक काले रंग के जरकीन से लगभग पांच लीटर स्पिरिट तथा 20 प्रयोग किया हुआ पाॅलिथिन पाउच तथा 50 खाली पॉलिथिन पाउच बरामद किए। इन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। इस दौरान मुकेश सिंह सहित उनके स्वजन फरार हो गए थे। 
Chhapra: स्पिरिट के नाम पर जानलेवा केमिकल से बन रही शराब, अवैध कारोबारी भी नहीं जानते इथेनाल-मिथेनाल में अंतर यह भी पढ़ें
10 शराब तस्करों पर पूर्ण शराब बंदी के बावजूद शराब रखने, शराब ले जाने, बेचने, मिलावटी शराब के सेवन से मृत्यु होने एवं गंभीर बीमारी होने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एक संज्ञेय अपराध है। इस अपराध के लिए धारा 272/273/328/308/304/120 (बी) भादवि एवं 30 (2) /33/34 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत मुकेश सिंह, सुरेश राय, अनिल सिंह, सुशील सिंह, निरंजन सिंह, मंगल राय, मनोरंजन सिंह, अजय पांडेय, कुणाल सिंह, रामजी साह अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अन्य समाचार