Madhepura Crime: बाइक की डिक्की तोड़ निकाले 45 हजार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, केस दर्ज



ग्वालपाड़ा (मधेपुरा), संवाद सूत्र: प्रखंड के टेमा भेला पंचायत के वार्ड पांच निवासी शत्रुघ्न पोद्दार ने डिक्की तोड़कर रुपए चुराने को लेकर थाने में आवेदन दिया है। ग्वालपाड़ा डाकघर में कार्यरत शत्रुघ्न पोद्दार ने आवेदन में कहा कि गुरुवार को स्टेट बैंक बिशनपुर अरार शाखा से टेमा भेला पैक्स का 45 हजार रुपये निकाल कर बाइक की डिक्की में रखे थे। इसके बाद ग्वालपाड़ा बाजार में सड़क किनारे कुछ समान खरीदने के लिए दुकान पर गया था।

जब सामान खरीदकर वापस आने पर बाइक की डिक्की टूटी हुई थी। डिक्की में रखे रुपये और आवश्यक कागजात गायब थे। पीड़ित ने बताया कि चोरी की वारदात वहां के एक दुकान के सीसीटवी में कैद हो गई है। पीड़ि‍त ने पु‍लिस से अविलंब कार्रवाई कर आरोपी से रुपये बरामद करने की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि आवेदन के आधार केस दर्ज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- Bhagalpur Crime: सुल्तानगंज में अपराधियों ने युवक को जिंदा आग के हवाले किया, अधजली लाश मिलने से सनसनी


अन्य समाचार