Bihar News: अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने गई पुलिस की टीम पर हमला,कई घायल; गाड़ी क्षतिग्रस्त



विनोद राव, बगहा। शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान में रामनगर थाना क्षेत्र के धंगड़ टोली में मंगलवार की सुबह पहुंची उत्पाद विभाग एवं पुलिस टीम पर शराब के धंधेबाजों ने ईंट पत्थर से हमला बोल दिया, जिसमें स्थानीय थाने के एक एएसआइ समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। थाने की गाड़ी को भी धंधेबाजों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जख्मी एएसआइ सुरेंद्र कुमार अरुण, राजकुमार सिंह, सिपाही राजा राम पंडित व उत्पाद विभाग के जवान तरुण कुमार का पीएचसी में इलाज चल रहा है।

Samastipur: हर जगह बन रही महुआ-देसी शराब, कभी भी हो सकती है सारण जैसी त्रासदी; 2021 में हो चुकी हैं 12 मौतें
थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि सभी की स्थिति बेहतर है। मामले में तीन महिला धंधेबाज और एक पुरुष को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय थाने से धंगड़ टोली महज चंद मिनट की दूरी पर है। बीते दो दिन पहले भी इस टोले में छापेमारी में पुलिस को 10 लीटर चुलाई शराब मिली थी। वहीं करीब चार सौ लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया था।
Bagha Crime: दरिंदगी के बाद किशोरी का गन्ने के पत्ते से गला घोंटा, फिर आंख फोड़ी; गड्ढा खोदकर किया दफन यह भी पढ़ें

Bihar News: दियारा में धधक रहीं देसी शराब की भट्ठियां, लोगों में डर का माहौल, कहीं सारण जैसी न हो जाए अनहोनी
मालूम हो कि राज्‍य के छपरा जिले में जहरीली शराब के सेवन के चलते मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 74 लोग इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं। छपरा के साथ-साथ बेगूसराय, सागर, सीवाण में भी मौतें हुई हैं। ऐसे में प्रदेश में शराबबंदी को सख्‍ती से लागू करने और अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के लिए ही उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम ने मिलकर छापेमारी की थी।
बगहा सामूहिक दुष्कर्म: दरिंदों ने गला घोंटा, आंख फोड़ी, फिर नदी किनारे दफना दी कक्षा 6 की छात्रा की लाश यह भी पढ़ें
बिहार विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, गिरिराज सिंह बोले- सिर्फ नीतीश कुमार को नहीं दिखती शराब


अन्य समाचार