Jhajha News: गांव के कुएं में मिला महिला का शव, पैर फिसलकर गिरने की आशंका; जांच में जुटी पुलिस



संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरगाहा पंचायत की सबेजोर पहाड़ी के पास कुएं से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है। मृतका की पहचान सबेजोर निवासी उपेंद्र यादव की पत्नी मीना देवी(43) के रूप में हुई है।
मृतका के पति ने बताया कि सोमवार की सुबह पांच बजे से ही मीना घर पर नहीं थी। उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। आज सुबह एक बच्चा पानी लेने के लिए कुएं के पास गया तो देखा कि कुएं में एक शव पड़ा है, जो बाद में मीना का ही निकला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि मीना पानी लेने के लिए कुएं के पास गई थी। संभवत: पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरी और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मीना को पांच बच्चे हैं जिसमें एक बड़ी बच्ची की शादी हो गई है। शेष चार बच्चे छोटे-छोटे हैं। एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद से पूछे जाने पर बताया है कि महिला का कुएं से शव बरामद किया गया है। मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- Hajipur: MBA पास बहू से हारी चचेरी सास, 153 साल के इतिहास में सांसद निषाद के परिवार ने बनाया एक और रिकॉर्ड

अन्य समाचार