Ara Crime : आरा में विवादित नारे लगाते युवाओं का वीडियो वायरल, केस दर्ज करने के निर्देश



आरा, जागरण संवाददाता। भोजपुर जिले में विवादित नारे लगाते युवकों का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवा ट्रॉफी के साथ आपत्तिजनक नारे लगाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो जिले के नरबीरपुर टोला, चांदी का बताया जा रहा है। हालांकि दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन विवादित नारे लगाने वाले युवकों को चिह्नित करने में जुट गया है। फुटेज के माध्यम से उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

बताया जा रहा है कि कोइलवर प्रखंड के नरबीरपुर टोला, चांदी में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा था। बुधवार रात कोइलवर बनाम चांदी के बीच फाइनल मैच था। जानकारी के अनुसार, इस दौरान कुछ पंचायत प्रतिनिधि भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। एक पूर्व विधायक को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आए थे। चर्चा है टूर्नामेंट के दौरान चांदी की टीम विजयी हुई। इसके बाद टीम जब ट्रॉफी लेकर रवाना हुई, उस दौरान विवादित नारे लगाए गए।
मां की दवा लेकर लौट रहे पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत, पटना जोनल आईजी की सुरक्षा में था तैनात यह भी पढ़ें
इधर, जो विवादित वीडियो वायरल हुआ है, उसमें करीब 25 से 30 युवा रात में टीम के जीतने के बाद ट्रॉफी लेकर जुलूस की शक्ल में जाते दिख रहे हैं। आगे चल रहे युवा विवादित नारे लगा रहे हैं। कुछ लोग वीडियो भी बनाते देखे जा सकते हैं।


अन्य समाचार