Motihari Crime : मोतिहारी में स्कॉर्पियो से चाइना मेड 16 ड्रोन कैमरे बरामद, तस्कर गिरफ्तार, ढाका जा रही थी खेप



घोड़ासहन, संवाद सहयोगी। उत्पाद विभाग की घोड़ासहन पुरनहिया टीम व कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार की सुबह पुरनहिया-श्रीपुर रोड में छापेमारी कर प्रतिबंधित विदेशी (चायनीज) ड्रोन कैमरे की सोलह पीस को जब्त किया गया है।
ड्रोन कैमरे की यह खेप स्कार्पियो नंबर बीआर 1 एपी 9704 पर लोड करके ले जाई जा रही थी। इसी बीच उत्पाद विभाग की जांच के दौरान इसे पकड़ लिया गया। इस दौरान वाहन चालक सह धंधेबाज प्रवीण कुमार को भी दबोच लिया गया। प्रवीण कुमार झरौखर थाना क्षेत्र अंतर्गत संतपुर निवासी बताया जाता है।

कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल मोतिहारी कस्टम इंस्पेक्टर श्याम रंजन व पुरनहिया घोड़ासहन मद्यनिषेध पोस्ट प्रभारी सोने लाल द्वारा बताया गया कि गुरुवार की सुबह संदेह के आधार पर जब वाहन (स्कार्पियो) की जांच की गई तब उक्त चीन में बने ड्रोन कैमरों को बरामद किया गया।
जब्त किए गए कैमरे की खेप को सीमाई भंगहा में लोड किया गया था, जिसे ढाका में अनलोड करने की योजना थी। मौके पर कैमरों के बंडल के साथ चालक व वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। बताया गया कि मामले में उत्पाद इकाई कांड संख्या349/ एमटीएच/23 दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर से जिला पुलिस के वरीय अधिकारी व विशेष शाखा के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

अन्य समाचार