केंद्रीय राज्य मंत्री के यूरिया की कालाबाजारी वाले बयान पर ललन सिंह का पलटवार, बोले- भ्रम फैला रहे किशोर



मुंगेर, जागरण संवाददाता: गुरुवार को केंद्रीय कृषि व किसान राज्य मंत्री किशोर चौधरी ने मुंगेर में आयोजित कृषि सम्मेलन में बिहार की खाद नेपाल और बांग्लादेश कालाबाजारी कर भेजे जाने की बात कही थी। केंद्रीय मंत्री के दिए गए बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पलटवार किया है।
उन्‍होंने कहा कि राज्य को यूरिया का आवंटन मांग के अनुरूप नहीं किया गया है। इस वजह से खाद के लिए हर तरफ किसान परेशान हैं। अब तक जितना खाद का आवंटन हुआ है, उसका वितरण किया जा रहा है। राज्य में यूरिया की उपलब्धता स्टाक कम है। स्टाक में महज 80332 मीट्रिक टन यूरिया है। जनवरी माह में यूरिया की डिमांड ज्यादा रहती है। कई जिलों में गेहूं की बोआइ विलंब से हुई है, ऐसे में यूरिया की ज्यादा जरूरत है। खाद वितरण के लिए सरकार की ओर से टालरेंस नीति अपनाई जा रही है।

खाद वितरण में पारदर्शिता अपनाई जा रही है और गड़बड़ी की सूचना पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। राज्य की सराकर से आवश्यकता जताते हुए 12.70 लाख मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन का आंकलन दिया गया था। इस अनुमात में केंद्र सरकार ने 7.90 लाख मीट्रिक टन खाद की स्वीकृति दी है। इसमें से 6.48 लाख 735 मीट्रिक टन ही वास्तविक आपूर्ति की गई है। सांसद ने कहा कि केंद्र की पूरी सरकार जुमलेबाज है। केंद्र सरकार में बैठे लोग हर मसले पर गलत बयानबाजी देकर जनता और किसानों को गुमराह कर रहे हैं। किसानों की समस्या से इनको कोई लेना-देना नहीं है।
Munger Crime : उत्पाद विभाग की Raid से भड़के ग्रामीण, पत्थरबाजी देख भागी पुलिस, जमादार को पकड़कर पीटा यह भी पढ़ें
सांसद ललन सिंह ने कहा कि आज किसान यूरिया खाद के लिए तरस रहे हैं। केंद्र सरकार के मंत्री गलत बयानबाजी कर रहे हैं। एमपी ने बताया कि सचाई यह है कि‍ बिहार को अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में 12.70 लाख मीट्रिक टन का यूरिया खाद का आवंटन आंकलन दिया गया था। इसमें महज 7.90 लाख मीट्रिक टन अलाटमेंट किया गया है, उसमें से भी महज 6.48 लाख 735 सौ मीट्रिक टन मिला है। सांसद ने कहा कि 12 लाख मीट्रिक टन के यूरिया की तुलना में लगभग 6.5 लाख मीट्रिक टन यूरिया मिला है। जनवरी माह तक की मांग का महज 64 प्रतिशत बिहार को खाद मिला है। ऐसे में यूरिया की कालाबाजारी कहां हो रही है। केंद्र की सरकार खाद आवंटन मामले में गुमराह कर रही है। जनता सब देख रही है, केंद्र गलत बयानबाजी कर भम्र फैला रही है।

कृषि विभाग के आंकड़े के अनुसार मुंगेर जिले में खाद का आवंटन 7626 हजार मीट्रिक टन होना था। अब तक महज 4836 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति हुई है। 76 प्रतिशत कम खाद अब तक जिले को मिला है। जनवरी के खाद का अब तक पता तक नहीं है। सांसद ने कहा कि किसानों की समस्याओं से केंद्र को कोई वास्ता नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें- युवती से बार-बार दुष्कर्म, कभी शादी तो कभी नौकरी का झांसा देकर लूटी अस्मत, जांच कर रही पुलिस भी चकराई

अन्य समाचार