बक्‍सर में आदमी और नेवले की दोस्ती देखने दूर-दूर से आ रहे लोग, हर वक्‍त साथ रहते हैं दोनों



चक्की (बक्सर), संवाद सहयोगी: यूं तो नेवला सांप से अपनी दुश्मनी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार कहानी बिल्‍कुल उलट है। दरअसल, बक्‍सर जिले के चक्‍की प्रखंड के लक्ष्‍मण डेरा निवासी सूरज और नेवले की दोस्‍ती क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

नेवला एक ऐसा जीव है, जो आदमी की आहट पाकर ही भाग खड़ा होता है। यह एक ऐसा जीव है, जो मनुष्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। वहीं, सांप को अपना दुश्‍मन मानने के कारण यह मनुष्यों की रक्षा भी करता है।


चक्की प्रखंड के लक्ष्मण डेरा गांव निवासी सूरज यादव ने एक नेवले को अपना साथी बना लिया है। इन दोनों का साथ ऐसा है कि एक-दूसरे के बिना कहीं नहीं जाते। इन दोनों की दोस्ती क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। लोग इन दोनों की दोस्ती को देखने के लिए दूरदराज इलाकों से उनके घर पहुंच रहे हैं। सूरज ने बताया कि वे इस नेवले को तब से पाल रहे हैं, जब वह गांव के बगल के खेत में मिला था। उस समय नेवला बेहद छोटा था। तब से 8 माह बीत चुके हैं।
Buxar News: चिराग पासवान के काफिले की गाड़ी ने पुलिसकर्मी को मारा धक्का, किसानों से मिलकर लौटते समय हुई घटना यह भी पढ़ें
नेवले को सूरज से इतना लगाव हो गया है कि वे जहां भी जाते हैं, वह साथ ही जाता है। सूरज के बगैर यह नेवला एक पल भी नहीं रहता है। रात में भी उनके साथ ही सोता है। सूरज ने बताया कि यह जीव है तो मांसाहारी, लेकिन हम इसे केवल दूध पिलाते हैं। उन्होंने बताया कि दिन के समय घर से बाहर जब भी निकलते हैं, तब यह उनके कंधे पर चढ़कर बैठ जाता है।
Buxar : बक्सर पहुंचे सम्राट चौधरी, बोले- केंद्र सरकार किसानों को मौजूदा दर से भूमि का मुआवजा देने के लिए तैयार यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें-  Patna: 500 में युवती को बेचने वाले ने खोले कई राज, देह व्यापार का अड्डा चलाने वाले सोनू का मामा निकला सरगना

अन्य समाचार