भारत के नकली नोट खरीदना चाहता था नेपाल ट्रेड यूनियन का सचिव, नेपाल पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार



जोगबनी (अररिया), संवाद सूत्र: नेपाल ट्रेड यूनियन महासंघ जिफन्ट के सचिव तारानिधी पंत को नेपाल पुलिस ने नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र के सर्लाही से गिरफ्तार किया है। रमेश नाम से पहचान रखने वाले तारानिधी की गिरफ्तारी उस समय हुई, जब वह नेपाली नोट के बदले जाली भारतीय नोट खरीदने सीमा क्षेत्र पर पहुंचा था।
मधेस प्रदेश के डीआइजी वसंत कुंवर ने बताया कि पुलिस के द्वारा पंत के पास से 10 लाख नेपाली रुपये बरामद किए गए हैं। डीआईजी ने बताया कि इस नकली नोट के कारोबारी के द्वारा नेपाली 10 लाख रुपये में एक करोड़ भारतीय नकली नोट खरीद कर कारोबार किया जाता है।

पुलिस ने मौके पर रमेश के झोले से दस लाख नेपाली रुपए बरामद किए है। नकली नोट के धंधे में आगे अनुसंधान जारी होने की बात पुलिस ने कही है। हालांकि, भारतीय जाली नोट की डील करने वाला पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। बताया जाता है कि जिस जगह पर भारतीय जाली नोट के तस्कर को डील करने के लिए बुलाया था, वह उस समय तक वहां नहीं पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- Purnea Crime: एटीएम बदलकर कर खातों से उड़ाते थे रुपये, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार; पहले भी जा चुके हैं जेल
अररिया-पूर्णिया फोर लेन पर तेज रफ्तार का कहर, बैंक मैनेजर सहित दो की सड़क हादसे में मौत; मां-बेटा गंभीर यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, सिन्हा बोले- समाधान यात्रा में आम जनता के पैसे हो रहे बर्बाद


अन्य समाचार