Darbhanga: आर्केस्ट्रा की आड़ में पति-पत्नी और साली कर रहे थे नशे का कारोबार, शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार



दरभंगा, जागरण संवाददाता। दरभंगा के बहेड़ा थाने अंतर्गत करहरी गांव में रविवार की देर रात एंटी लीकर टास्क फोर्स (ALTF) की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ दो महिलाओं समेत तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। एक कारोबारी टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान सारण के दाउदपुर निवासी शंकर प्रसाद गुप्ता के बेटे चिराग कुमार गुप्ता (23), पंजाब के लुधियाना निवासी वसंत शर्मा की पुत्री बरखा शर्मा (21) और लुधियाना के ग्राम स्ट्रीट बछतर निवासी अमृतलाल की पुत्री कशिश कुमारी (20) के तौर पर की गई है।

चिराग और बरखा पति-पत्नी है और कशिश रिश्ते में बरखा की बहन यानी चिराग की साली है। तीनों आर्केस्ट्रा में काम करते हैं और इसकी आड़ में शराब का धंधा करते हैं। तीनों हरपुर निवासी स्वर्गीय गौरीशंकर झा के करहरी स्थित मकान में किराये पर रहते हैं। फरार होने वाला करहरी का विक्की पासवान है। पकड़े गए तीनों आरोपितों ने एएलटीएफ टीम को बताया कि विक्की उनको डरा-धमकाकर उनके किराये के घर में शराब छिपाकर रखता था। 
दरभंगा: रिटायर्ड चौकीदार की हत्या से पहले आरोपितों ने पत्रकार के घर की थी फायरिंग, महिला को रौंद किया था जख्मी यह भी पढ़ें

एएलटीएफ के पदाधिकारी बिंधेश कुमार सिंह के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर करहरी गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीन बोरी में रखे तीन सौ एमएल की तीन सौ बोतल नेपाली शराब और एक कार्टन में रखे 180 एमएल की 20 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। शराब सहित उक्त तीनों को बहेड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बहेड़ा थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि मामले में बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार विक्की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

अन्य समाचार