चकिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने पिस्‍टल और कारतूस किया जब्‍त



चकिया, संवाद सहयोगी: सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान पिस्टल लहराने वाले युवक को पीपरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश पीपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन निवासी नवल किशोर प्रसाद का पुत्र पवन कुमार (20) बताया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए एएसपी शरथ आरएस ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक पिस्टल लहराकर भय पैदा कर रहा है। इसको लेकर पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार को अविलंब करवाई का निर्देश दिया गया।

थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बल के साथ बेदीबन मधुबन गांव में छापेमारी की तो पुलिस को देखते ही उक्त युवक भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा तलाशी के क्रम में युवक के कमर से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। पु‍लिस ने युवक के पास से मैगजीन लगा हुआ एक पिस्टल व दो कारतूस जब्त किया गया है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उसकी निशानदेही पर आगे की छापेमारी की जा रही है। वहीं, पीपरा पुलिस युवक को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है।
East Champaran: स्कूल के शौचालय की टंकी में मिला तीसरी कक्षा के छात्र का शव, जांच में हो रही ढिलाई यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें- RJD News: राजद नगालैंड विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर उतरेगा, इस दल के साथ बैठ सकता है तालमेल

अन्य समाचार