'अभी बिहार में लंगड़ी सरकार'- उदय नारायण चौधरी, राजद नेता बोले- तेजस्वी के CM बनते ही सब काम होंगे पूरे



संवाद सहयोगी, जमुई। अभी महागठबंधन की सरकार सुधाकर, चंद्रशेखर, आलोक और उमेश कुशवाहा प्रकरण से उबरी भी नहीं कि राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने अलग ही राग छेड़ दिया है। राजद नेता ने नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया और उनके नेतृत्व में चल रही प्रदेश की सरकार को लंगड़ी करार दे दिया है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यहीं नहीं रुके। वह तेजस्वी यादव के नेतृत्व में स्वतंत्र सरकार के गठन का इंतजार करने की दिलासा भी समर्थकों को दे गए। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी शनिवार को सिमुलतला की यात्रा पर पहुंचे थे। यहां वे दर्जनों की संख्या में राजद के नेता एवं समर्थक से घिरे थे।

समर्थकों एवं राजद कार्यकर्ताओं की ओर से कुछ कमिटमेंट याद दिलाने के बाद ही उदय नारायण चौधरी ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में अभी लंगड़ी सरकार है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार गठन होने के बाद ही सभी कमिटमेंट पूरे किए जा सकते हैं। तेजस्वी कमिटमेंट पूरा करने वाले नेता हैं।
इस दौरान उदय नारायण चौधरी ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को भी सिमुलतला आने का न्योता दिया। कार्यकर्ताओं ने यहां चौधरी से सिमुलतला आवासीय विद्यालय को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि विद्यालय की स्थापना के वक्त किसानों ने स्वेच्छा से पर्याप्त भूमि दान किया था। लेकिन दान की गई जमीन को यूं ही छोड़ दिया गया और महंगी जमीन खरीदकर उस पर विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है।
Jamui Crime: दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद यह भी पढ़ें
उदय नारायण चौधरी 2014 के चुनाव में जमुई लोकसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर उतरे थे। बाद में नीतीश कुमार से खटपट हुई और उन्होंने राजद का दामन थाम लिया। पिछली बार नरेंद्र सिंह की राजनीति के शिकार हो गए। सीट रालोसपा के खाते में चली गई और उदय नारायण चौधरी देखते रह गए। इस बार भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की बढ़ी सक्रियता ने उनकी बेचैनी बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि इसी बेचैनी में उनके अंदर का गुबार निकल गया।

अन्य समाचार