IAS KK Pathak: आइएएस केके पाठक के खिलाफ आरा कोर्ट में परिवाद दायर, विवादित टिप्पणी का मामला, बढ़ेंगी मुश्किलें



जागरण संवाददाता, आरा। बिहार के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी केके पाठक के विरुद्ध आरा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दायर किया गया है। सुनवाई की कार्रवाई के लिए 14 फरवरी 2023 की तिथि निर्धारित की गई है। आरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सत्यव्रत ने परिवाद पत्र दायर किया है।
बैठक में बिहार वासियों के लिए अभद्र टिप्पणी करने का गंभीर आरोप आरोप लगाया गया है। आरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सत्यव्रत पहले भी विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदेश और केन्द्रीय नेताओं पर परिवाद दाय करते रहे हैं । कुछ मामलों में कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने तक का आदेश दिया था। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद केके पाठक प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है।


अन्य समाचार