Bihar: पूर्वी चंपारण में दूसरे दिन भी NIA की छापेमारी जारी, कई थानों की पुलिस भी साथ; हिरासत में पांच संदिग्ध



मोतिहारी, जागरण संवाददाता। प्रतिबंधित संगठन पोपुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के कनेक्शन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी पूर्वी चंपारण में जारी है। एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ शनिवार की रात मधुबन थाना क्षेत्र जितौरा मठ टोला गांव के वार्ड संख्या-16 में छापेमारी कर मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज निवासी एक संदिग्ध को दबोचा है। वह यहां अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था। छापेमारी में मुफ्फसिल, मधुबन, पकड़ीदयाल आदि थाने के पुलिस अधिकारी शामिल थे।

बताया गया है कि शनिवार की सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम जिले में कार्रवाई के लिए पहुंची थी। यहां आने के साथ सुबह साढ़े पांच बजे से ही छापेमारी चल रही है। छापेमारी में एनआईए के साथ कई थानों की पुलिस व चकिया एएसपी शामिल हैं। कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी के दौरान अब तक पांच लोग हिरासत में लिए गए हैं। एक लैपटाप, कई सेल फोन तथा कई दस्तावेज भी मिले हैं। अभी जिले के करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर एनआईए की कार्रवाई चल रही है।

अन्य समाचार