Bihar: जमुई में 6 दर्जनव से अध‍िक नकाबपोश बदमाशों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया पथराव, जान बचाकर भागे कर्मी



जमुई, संवाद सहयोगी: खैरा थाना क्षेत्र के बड़ीबाग मोड़ के पास मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने उत्पाद विभाग टीम को सड़क पर जेसीबी अड़ाकर हमला कर दिया। इस दौरान चारों ओर से वाहनों पर जमकर पथराव किया गया, जिससे स्कार्पियो वाहन का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
इस पत्थराव में चालक और कुछ उत्पाद कर्मि‍यों को हल्की चोटें आई हैं। बाकी लोग बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि हमेशा की तरह मंगलवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम शराब के विरुद्ध छापेमारी करने के लिए गिद्धेश्वर की ओर गई थी।


इसके बाद फिर लौटने के दौरान जैसे ही उत्पाद विभाग की टीम की स्कार्पियो बड़ीबाग चौक के करीब पहुंची तो बदमाशों ने सड़क के बीच जेसीबी लगा दी। उसके बाद लगभग छह दर्जन से अधिक नकाबपोश लोगों के द्वारा उत्पाद विभाग की वाहनों को चारों ओर से घेरकर अचानक पत्थराव किया जाने लगा। काफी देर तक यह सिलसिला चलता रहा।
इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम भी दहशत में आ गई। फिर किसी तरह उत्पाद विभाग की टीम वहां से बचकर निकली और उत्पाद थाना पहुंची। घटना क्यों की गई, किसने की है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। सड़क को जेसीबी से अवरुद्ध कर हमला करने मामले में बालू माफियाओं की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल उत्पाद विभाग के सभी कर्मी सुरक्षित हैं।
Bihar: ठगी के पैसे देख बिगड़ी दोस्त की नीयत, साइबर अपराधी के रिश्तेदारों को ही बुलाकर लूटे 30 लाख रुपये यह भी पढ़ें

बदमाशों के द्वारा उत्पाद विभाग की टीम पर हमला की क‍िया गया है। हमलावर बड़ी संख्या में नकाबपोश थे। पथराव में एक स्कार्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हुई है। उत्पाद के पदाधिकारी व कर्मी सुरक्षित हैं। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। - संजीव कुमार ठाकुर,उत्पाद अधीक्षक जमुई
यह भी पढ़ें- Bihar: बांका में दंडाधिकारी ने नकल से रोका तो छात्र ने दर्जनभर लड़के बुलाकर किया हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jamui: पत्‍नी से परेशान हुआ पति, महिला को प्रेमी ने ठुकराया तो पी लिया जहर; होश में आई तो फिर उसी के संग भागी यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें- Bihar: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस बोले- लोकसभा चुनाव से पहले जातीय उन्माद फैला रही महागठबंधन सरकार


अन्य समाचार