पश्चिमी चंपारण: नेपाल सीमा पर एक करोड़ मूल्य की 4.8 किलोग्राम चरस बरामद; एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार



सिकटा (पश्चिमी चंपारण), संवाद सूत्र। भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सशस्त्र बल के जवानों ने 4.850 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
सीमा स्तम्भ नंबर 408 के पश्चिम हरिपुर पुरैनिया के पूरब एक नाला के पुल के समीप एसएसबी ने तस्कर को दबोचा।
जब्त चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब एक करोड़ रुपये बताया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण के रक्सौल थाना के जोकियाड़ी गांव निवासी संतोष महतो के पुत्र लव कुमार (16) के रूप में की गई है।

एसएसबी 47वीं बटालियन के सहायक सेनानायक सह बीओपी प्रभारी रामा प्रसाद घोष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ के साथ सौदागर चरस लेकर निकलने वाला है।
सूचना के आलोक में जनता हाई स्कूल के आसपास जवानों को तैनात कर दिया गया था। इसी बीच एक युवक पीठ पर बैग लेकर नेपाल की तरफ से पहुंचा।
उसे रोककर बैग की तलाशी ली गई। उसमें रखे 21 पैकेट में 4.850 किलोग्राम चरस पाया गया। हालांकि, इस कार्रवाई को देखकर गिरफ्तार तस्कर का एक सहयोगी नेपाल की ओर भाग गया।
बगहा: 'मटका खाद' महिला किसानों के लिए खोल रही समृद्धि के द्वार, जैविक खेती से स्वस्थ समाज का दे रहीं संदेश यह भी पढ़ें
एसएसबी ने गिरफ्तार तस्कर समेत जब्त चरस को आगे की कार्रवाई के लिए पटना के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सुपुर्द कर दिया है।

अन्य समाचार