बेतिया: पोस्टमार्टम हाउस के पास वारदात की साजिश रच रहे थे तीन बदमाश, देसी तमंचे-दो कारतूस सहित गिरफ्तार



जासं, बेतिया। पुलिस टीम ने छापेमारी कर अपराध की साजिश रचने तीन बदमाशों को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
तीनों गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के समीप एकत्रित होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
इसी दौरान पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को दबोच लिया।
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मझौलिया थाना क्षेत्र के मझरिया शेख बगही रतनपुर निवासी अभिजीत कुमार उर्फ अजीत, मझरिया शेख वार्ड 13 निवासी जितेंद्र कुमार व करमवा कुशवाहा टोला वार्ड 08 निवासी बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, बाइक, तीन मोबाइल फोन व लोहे का एक हथियार बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश पोस्टमार्टम हाउस के समीप एकत्रित होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।
सूचना पर एसपी ने नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में नगर थाना के मुमताज आलम, नरेश कुमार, ऋतुराज जायसवाल, अंकित कुमार, राजन कुमार व कुछ सिपाहियों की टीम गठित की थी।

टीम ने छापेमारी कर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से पिस्तौल, कारतूस व लोहे का हथियार बरामद हुआ।


अन्य समाचार