Bihar: अररिया में SSB जवान और गांजा तस्कर में झड़प, बदमाशों ने सेनानायक पर चलाई गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर



संवाद सूत्र, फुलकहा (अररिया)। भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना क्षेत्र अंतर्गत जटवारा गांव के पश्चिम में एसएसबी जवान और गांजा तस्कर में झड़प हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब आठ बजे की है। झड़प में एसएसबी के एक सेनानायक सहित एक तस्कर घायल हो गया।
एसएसबी के सहायक सेनानायक दीपक कुमार ने बताया कि 56वीं बटालियन के सेनानायक सुरेंद्र विक्रम सोमवार की सुबह बथनाहा मुख्यालय के लिए निकले थे, इस दौरान किसी आदमी ने कमांडेंट के मोबाइल पर फोन किया। उसने बताया कि घूरना से एक कार में गांजा नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा है। वाहन में नीचे में गांजा और ऊपर में चाइनीज सेव लोड किया गया है।

सूचना पर कमांडेंट ने एक वैगनार कार को रोका। कार रोकते ही वहां पर तस्करों का जमावड़ा हो गया। इसी दौरान एसएसबी के कमांडेंट सभी तस्करों का वीडियो बनाने लगे। उसी बीच एक तस्कर ने कमांडेंट के उपर गोली चला दी। गोली कमांडेंट के जांघ में लग गई।
झड़प में घूरना के एक तस्कर को भी हाथ में गोली लग गई। एसएसबी के उप सेनानायक दीपक कुमार ने बताया कि घायल कमांडेंट को आनन-फानन में इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से प्राथमिक उपचाक के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।
महाशिवरात्रि: अररिया में हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय, जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु यह भी पढ़ें

इधर, घटना की सूचना मिलने पर फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्र के अलावे कई थाने की पुलिस और बटालियन के सैकड़ों एसएसबी जवान घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पांच लोगों की पहचान कर ली गई है।
एसएसबी के उप सेनानायक दीपक कुमार ने घूरना थाना में आवेदन दिया है। घूरना थानाध्यक्ष राजनंदनी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। वरीया अधिकारी के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

Patna Violence: आग की लपटों के बीच फंसी थी महिलाएं और बच्चे, उपद्रवियों ने दमकल गाड़ी को रोक निकाल दी हवा

अन्य समाचार