गोपालगंज: वाहन जांच कर रही पुलिस टीम को बोलेरो ने रौंदा, दारोगा सहित दो कर्मी जख्मी



जागरण संवाददाता, गोपालगंज। विजयीपुर थाना क्षेत्र के जजवलिया चौक के समीप बुधवार की रात को वाहनों की जांच कर रही एक पुलिस टीम को देखकर बोलेरो में सवार चालक वाहन लेकर भागने लगा।
भागने के दौरान बोलेरो चालक ने एक दारोगा व एक चौकीदार को कुचल दिया। इस हादसे में चौकीदार का पैर टूट गया, जबकि दारोगा के शरीर में चोट लगी है।
हादसे के बाद घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए विजयीपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, विजयीपुर थाने में तैनात दारोगा नवल किशोर सिंह जवान व चौकीदार के साथ जजवलिया चौक के समीप वाहनों की जाचं कर रहे थे।
इसी बीच एक बोलेरो तेज गति से आने के बाद पुलिस को देखकर धीमी हो गई। जब तक पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते, बोलेरो चालक अपनी बोलेरो को लेकर भागने लगा।
इस दौरान दारोगा व चौकीदार बोलेरो को रोकने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे में बोलेरो चालक ने दोनों को कुचल दिया और बोलेरो को यूपी की तरफ लेकर फरार हो गया।
गोपालगंज: बैकुंठपुर के राजद विधायक को 10 साल पुराने मामले में कोर्ट से सशर्त जमानत, 5 हजार रुपये जुर्माना लगा यह भी पढ़ें
हादसे में जख्मी दारोगा नवल किशोर सिंह व चौकीदार जगदीश यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हालांकि, इस मामले में खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार का आवेदन थाने में जख्मी पुलिसकर्मी की तरफ से नहीं दिया गया था।
पुलिस फरार बोलेरो व चालक की तलाश में जुटी है। घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

अन्य समाचार