जंगली हाथी के हमले में विदेशी पर्यटक की मौत, इजरायल से चितवन राष्ट्रीय निकुंज आया था घूमने



त्रिवेणी, संवाद सूत्र। चितवन के पर्यटक नगरी सौराहा में शुक्रवार को जंगली हाथी के हमले में एक विदेशी पर्यटक की मौत हो गई। पर्यटक इजरायल से भारत घूमने के लिए आया था।
चितवन राष्ट्रीय निकुंज के सौराहा सैक्टर के प्रमुख सरोज मणि पौडेल ने बताया कि शुक्रवार को करीब दो बजे रत्न नगर पालिका के वार्ड नं-6 बछौली हाथीसार के नजदीक जंगल में एक जंगली हाथी के हमले में इजरायली नागरिक समीउल कोईनकर की मौत हो गई है।

कोईनकर चितवन राष्ट्रीय निकुंज में पर्यटन के लिए इजरायल से आया था और हाथीसार के नजदीक के जंगल में फोटोग्राफी कर रहा था, तभी पीछे की तरफ से एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया।
कोईनकर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय निकुंज के सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कोईनकर के शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भरतपुर जिला अस्पताल भेज दिया।
विदित हो कि चालू वित्त वर्ष के छह महीने के अंदर चितवन राष्ट्रीय निकुंज में जंगली जानवरों के हमले में अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य समाचार