Jamui: खैरा थाना क्षेत्र में होली के दिन जमकर चले लाठी-डंडे और तलवारें, दर्जन भर लोग हुए घायल



जमुई, जागरण टीम: खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में बुधवार को होली के अवसर पर गाना- बजाना करने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और तलवारें चलीं।
मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के आठ लोग तो दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को परिजन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर देवेंद्र कुमार के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

घायलों में एक पक्ष से सुरेंद्र सिंह, परमानंद सिंह, बिट्टू सिंह, ममता देवी,ऋषभ सिंह,सदानंद सिंह,रंजीत सिंह और रीता देवी शामिल हैं जबकि दूसरे पक्ष से बद्री सिंह,सबिता देवी,सुदामा सिंह और लड्डू सिंह घायल हुए हैं।
बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच कई महीनों से जमीनी विवाद चल रहा था, इसी विवाद के रंजिश में बुधवार को गाना बजाना के दौरान दोनों के बीच झड़प हो गई और जमकर मारपीट हो गई।
होली में डीजे पर मस्ती करने के दौरान दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट और गोलीबारी, तीन घायल; एक पटना रेफर यह भी पढ़ें
दोनों पक्ष के घायलों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है घटना की जानकारी खैरा थाना की पुलिस को दी गई है।

अन्य समाचार