गोपालगंज: बदमाशों के बढ़ रहे हौसले, मीरगंज से लौट रहे आभूषण दुकानदार पर दिनदहाड़े दागीं पांच गोलियां, रेफर



जागरण संवाददाता, गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप गुरुवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने मीरगंज से लौट रहे आभूषण दुकानदार को रोककर दनादन पांच गोलियां दाग दीं।
गोली लगने से दुकानदार वहीं गिर गया। इस दौरान अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं, आसपास के लोगों की मदद से जख्मी हालत में दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी वर्मा प्रसाद के पुत्र राजू कुमार सोनी की बसडीला में आभूषण की दुकान है।
वह अपनी बाइक पर सवार होकर मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज स्थित सोनपट्टी से आभूषण का सामान खरीद कर घर लौट रहा था।
इसी बीच उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप एसएच-531 पर बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा कर बाइक को रोक लिया।

इस दौरान अपराधियों ने दनादन पांच गोलियां दुकानदार के सीने और पेट पर दाग दीं। गोली लगने के बाद दुकानदार बाइक से नीचे गिर गए।
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में आसपास के लोगों की मदद से भर्ती कराया गया।
सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दुकानदार को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार, उचकागांव थानाध्यक्ष सुबाष कुमार व नगर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया।

दुकानदार की स्थिति गंभीर होने के कारण पुलिस को वारदात के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी।
हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से पीड़ित की बाइक बरामद की है।
इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

अन्य समाचार