औरंगाबाद: रामनवमी से पहले 80 साल के बुजुर्ग जिला बदर होंगे! दंगा सूची में दो वार्ड पार्षद समेत कुल 25 नाम



जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। रामनवमी जुलूस से पहले अधिकारी दंगा भड़काने में शामिल रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। नगर थाना पुलिस ने इसकी सूची तैयारी की है। 25 की सूची में कई प्रमुख नेताओं के नाम हैं।
दो वार्ड पार्षदों पर अपराध नियंत्रण अधिनियम-1981 के तहत कार्रवाई की गई है। सभी को रामनवमी जुलूस से पहले जिला बदर किया जाएगा।
राजद नेता युसूफ आजाद अंसारी, भाजपा के जिला प्रवक्ता उज्जवल कुमार, अभाविप के दीपक कुमार, कांग्रेस के मो. शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, लोजपा के शशि सिंह समेत कई प्रमुख लोगों का नाम शामिल है।

सूची में नावाडीह निवासी 80 वर्षीय मो. जमील उर्फ जलील का नाम शामिल है, जो अस्पताल में इलाजरत हैं। वे जीवन-मौत से जूझ रहे हैं और पुलिस उन्हें नोटिस दे रही है।
अपराध नियंत्रण कानून के तहत पुलिस बगैर जांच किए कार्रवाई करती है। बताया जाता है कि पहले से ही सूची तैयार है, जिसे आधार बनाकर पुलिस रामनवमी जुलूस से पहले कार्रवाई करती है।

नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत शहर में 25 नागरिकों पर कार्रवाई की गई है।
वार्ड पार्षद सिकंदर हयात, इल्ताफ कुरैशी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अतहर हुसैन मंटू, राज उर्फ नैयर आलम, मो. बाबर, मो. मजहर, मो. अजहर, मो. शाहीद का नाम इसमें शामिल है।
80 वर्षीय मो. जमील के नाम पर थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके बीमार होने की हमें जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है, तो उनके नाम पर विचार किया जाएगा।

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुंडा हाउस निवासी अनिल सिंह, खैरा बिंद पंचायत सुजीत सिंह पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। रामनवमी जुलूस के दौरान दोनों भीड़ जुटाने में अधिक सक्रिय रहते हैं।
सत्येंद्र नगर के शशिभूषण सिंह, गैस एजेंसी रोड निवासी आदित्य कुमार, आजन के कारु सिंह उर्फ अजय सिंह, पुरानी मुंसफ मोहल्ला निवासी प्रभुदयाल गुप्ता, रायपुरा के रणवीर प्रताप सिंह, रविरंजन सिंह एवं सत्येंद्र नगर निवासी राकेश कुमार सिंह का नाम भी सूची में शामिल है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी जुलूस को लेकर पुलिस सतर्क है। लाइसेंस लेने वाली कमेटी ही जुलूस निकाल सकेंगी। जो लोग लाइसेंस नहीं लेंगे, वे जुलूस नहीं निकाल सकेंगे।
शहर में सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस नजर रख रही है। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

अन्य समाचार