'चूड़ी पहनकर नहीं बैठा'- आलोक मेहता, नीतीश सरकार के मंत्री बोले- बिहार में आग लगेगी, तो देश में फैलेगी



जागरण संवाददाता, बक्सर। राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले किला मैदान में शहीद जगदेव प्रसाद राजनीतिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को हुआ।
इसमें बिहार सरकार के भूमि राजस्व एवं गन्ना मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि मुझे जो लोग धमकी दे रहे हैं, उनकी चूलें हिलाकर रख देंगे। चूड़ी पहनकर नहीं बैठे हैं, जो धमकी से डर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले कुछ नहीं कर पाएंगे। मेरे शरीर में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का खून बह रहा है। बिहार में आग लगेगी, तो पूरे देश में फैलेगी।
इसके साथ ही वे बोले कि 100 में 90 शोषित हैं, 10 का शासन नहीं चलने देंगे। 10 प्रतिशत शोषक वर्ग है। जगदेव बाबू शोषितों-दलितों व वंचितों के सच्चे रहनुमा थे।
बक्सर: मैरिज हॉल में देहव्यापार के धंधे का भंडाफोड़, 3 जोड़े चकमा देकर फरार, संचालक समेत एक युगल पकड़ाया यह भी पढ़ें
कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा ने की। इस दौरान डेहरी आन सोन के विधायक फतेह बहादुर सिंह, प्रदेश महासचिव मधु मंजरी, राजेश यादव, अमरेंद्र कुशवाहा, जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह व पप्पू यादव यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य समाचार