Bihar Police: ढोल-नगाड़े के साथ जमीन फर्जीवाड़े के तीन आरोपियों के घर पहुंची बिहार पुलिस, चिपकाया इश्तेहार



संवाद सूत्र, उचकागांव (गोपालगंज)। उचकागांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में पुलिस ने रविवार को दूसरे की जमीन को फर्जी तरीके से लिखवाने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों के घरों पर जाकर ढोल-नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की।
साथ ही 30 दिनों के अंदर सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई करने के बारे में जानकारी भी दी। बताया जाता है कि उचकागांव थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे थे।

थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर व जमसडी गांव में जाकर फरार चल रहे तीन आरोपितों के घरों पर फर्जी तरीके से दूसरे की जमीन लिखवाने के मामले में कोर्ट से जारी इश्तेहार को चिपकाया।
पुलिस ने फरार चल रहे आरोपितों को 30 दिन के अंदर पुलिस अथवा कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के अच्छेलाल रावत को कोर्ट से बंटवारा के माध्यम से प्राप्त जमीन को उनके पट्टीदार ने फर्जी तरीके से गांव के एक व्यक्ति के नाम लिख दिया था।
Gopalganj: नाम के लिए जिले में चल रही 38 सरकारी एंबुलेंस, गर्भवती महिलाओं और मरीजों को नहीं मि‍ल रहा लाभ यह भी पढ़ें
इसके बाद मामले को लेकर न्यायालय के आदेश पर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी अच्छेलाल रावत के आवेदन पर त्रिलोकपुर गांव के भरत सिंह, इसी गांव के मनोज गदी और जमसडी गांव के जितेंद्र कुमार के विरुद्ध थाने में फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी कराई गई थी।
मामले में तभी से सभी आरोपित फरार चल रहे थे। इसके बाद कोर्ट से जारी इश्तेहार को पुलिस ने ढोल-नगाड़े के साथ आरोपितों के घरों पर पहुंचकर चिपकाने की कार्रवाई की।
बिहार: पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित होगा गोपालगंज का ऐतिहासिक थावे मंदिर, विकास पर खर्च होंगे इतने करोड़ यह भी पढ़ें
थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों के 30 दिन के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी।
इधर, सिवान जिले की नवतन थाने की पुलिस ने रविवार को जानलेवा हमले के आरोपित फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलारखुर्द गांव निवासी अभिषेक कुमार के घर पहुंचकर दरवाजे पर इश्तेहार चिपकाया।
गोपालगंज: आभूषण व्यवसायी पर फायरिंग में तीन गिरफ्तार, युवती को ब्लैकमेल करने को लेकर चलाई गई थी गोली यह भी पढ़ें
नवतन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहले फुलवरिया थाने पहुंची। फुलवरिया पुलिस के सहयोग से आरोपित के दरवाजे पर इश्तेहार चिपकाया।
नवतन थानाध्यक्ष ने बताया कि 22 जनवरी को नवतन प्रखंड प्रमुख मीरा देवी के पति राजेश कुमार पांडेय पर तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर दिया था।
प्रमुख पति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल सिवान में भर्ती कराया गया था।
गोपालगंज में डाकघर के क्लर्क का 10 वर्षीय बेटा नशे की हालत में मिला; बाइक सवार बदमाशों ने किया था अगवा यह भी पढ़ें

प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था। वहां काफी समय तक इलाज के बाद स्वस्थ हुए।
उक्त घटना की प्राथमिकी उनके छोटे भाई राजीव कुमार पांडेय ने थाने में कराई थी। इसमें सगरा गांव के निवासी कुलदीप सिंह उर्फ गोलू व उसका भाई रंजीत कुमार सिंह को नामजद व एक अज्ञात को आरोपित किया गया था।
Bihar: कुर्सी और मोटर चुराकर भाग रहा था चोर, लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा, बांधकर की धुनाई, पुलिस को सौंपा यह भी पढ़ें
इस मामल में फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलार खुर्द गांव निवासी अभिषेक कुमार का नाम सामने आया था। उसके विरुद्ध मीरगंज थाने के अलावे अन्य क्षेत्रों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसके दरवाजे पर इश्तेहार चिपकाया गया।

अन्य समाचार