लखीसराय में वार्ड सदस्य के घर चल रही शराब पार्टी पर छापा, नशे की हालत में दो महिला सहित पंचायत सचिव गिरफ्तार



लखीसराय, जागरण संवाददाता। शहर में हलसी प्रखंड के एक वार्ड सदस्य के घर पर बुधवार की रात शराब पार्टी चल रही थी। सूचना पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पहुंच गई। टीम ने पार्टी कर रही दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
शहर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर 13 स्थित संतर मोहल्ला में हलसी प्रखंड के एक वार्ड सदस्य के घर पार्टी थी। उत्पाद विभाग की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर उत्पाद थाने ले गई। इंस्पेक्टर उत्पाद राकेश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

गिरफ्तार पांच लोगों में बड़हिया प्रखंड के पंचायत सचिव अशोक यादव, हलसी प्रखंड के वार्ड सदस्य मनोहर कुमार के साथ एक उसके घर का नौकर और दो महिला शामिल हैं। दोनों महिला दूसरे जिले की बताई जा रही है।
बताया जाता है कि पुलिस ने जिस मकान में छापेमारी की है, वहां अनैतिक कार्य भी होते हैं। वहां अक्सर शराब पार्टी चलती है। जिसमें सरकारी कर्मी से लेकर पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। उत्पाद विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Lakhisarai: कुख्यात नक्सली डोमन कोड़ा गिरफ्तार, पुलिस व RPSF पर हमले और हाई स्कूल में बम विस्फोट में था वांछित यह भी पढ़ें
बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार ने 1 अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू कर रखी है लेकिन आए दिन बिहार में मिल रही शराब इस बंदी की पोल खोल रहे हैं। हाल ही में बिहार के सीवान में जहरीली शराब से हुए मौत ने बिहार में शराबबंदी को सच्चाई सामने लाकर रख दी है। वहीं, उत्पाद विभाग शराब सेवन और इसकी तस्करी को लेकर कार्रवाई  कर रही है।

अन्य समाचार