Buxar: दो दिन से लापता बुजुर्ग का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, घरवाले भी नहीं पहचान पाए तो डंडे से की गई शिनाख्त



संवाद सहयोगी, नावानगर (बक्सर)। गुरुवार की रात डुमरांव और बरुणा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 646/13-14 के बीच लगभग 71 वर्ष उम्र के व्यक्ति की किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
अप लाइन पर शव पड़े होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजकीय रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मृतक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था कि तमाम प्रयासों के बावजूद घरवाले तक उसे नहीं पहचान सके। इस बीच मृतक के डंडे ने उसकी पहचान बता दी।

जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि इस बीच शनिवार की शाम नावानगर से गायब एक अधेड़ को ढुंढते हुए कुछ लोग आए थे।
परंतु, क्षत-विक्षत शव का चेहरा स्पष्ट नहीं होने के कारण वह भी नहीं पहचान पाए। तभी उन्हें पुलिस द्वारा बताया गया कि शव के पास एक डंडा भी मिला है।
डंडे को देखते ही उन्होंने मृतक की पहचान नावानगर थाना के कुकुरभुका गांव निवासी प्रह्लाद राय के रूप में कर ली।
Buxar Thermal Power Plant: मार्च 2024 से रोशन होगा बिहार, 1320 मेगावाट बिजली होगा का उत्पादन यह भी पढ़ें
घरवालों ने बताया कि घर से बुजुर्ग सुबह से ही गायब थे और उन्हें खोजने के लिए इंटरनेट मीडिया पर भी पोस्ट डाला गया था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का चेहरा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण तब उनकी पहचान नहीं की जा सकी थी। हालांकि, हमेशा डंडा लेकर चलने के कारण ही उनकी पहचान की जा सकी।
मृतक के पुत्र राजबहादुर सिंह ने बताया कि उनके पिता गुरुवार को टहलने निकले थे, उसके बाद से घर वापस नहीं लौटे।
Buxar में पांच किशोरों का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल, PR बांड पर पुलिस ने छोड़ा; अभिभावकों ने दिया आश्वासन यह भी पढ़ें
तमाम खोजबीन के बावजूद पता नहीं चलने पर बासुदेवा ओपी में घटना की सूचना देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराने के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी फोटो के साथ गुमशुदगी की सूचना डाली गई थी।

अन्य समाचार