आरा में बकरी बांधने के विवाद में युवती की पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती



जासं, आरा। टाउन थाना क्षेत्र के चीक टोली मोहल्ले में रविवार की दोपहर बकरी बांधने के विवाद को लेकर एक युवती की जमकर पिटाई कर दी गई।
इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी युवती 20 वर्षीया नजमा खातून टाउन थाना क्षेत्र के चीकटोली मोहल्ला निवासी स्व. अयूब कुरैशी की पुत्री है।
नजमा खातून रविवार की दोपहर अपनी बकरी को घर के आंगन में बांध रही थी, तभी दूसरे पट्टीदार द्वारा मना किया जाने लगा।

इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इसके बाद उक्त पट्टीदार द्वारा युवती की जमकर पिटाई कर दी गई। इससे वह गंभीर जख्मी हो गई। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप रविवार की दोपहर बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
Bihar: आरा में संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे को गोली मारी, एक दर्जन कारतूस बरामद; राइफल की तलाश में पुलिस यह भी पढ़ें
इसके बाद स्वजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जख्मी महिला 25 वर्षीया पूनम देवी टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा गांव निवासी धनजी कुमार की पत्नी है।
इधर, जख्मी महिला के स्वजन ने बताया कि रविवार की दोपहर वह अपने पति धनजी कुमार के साथ बाइक पर पीछे बैठकर किसी काम से चंदवा हाउसिंग जा रही थी।
Bhojpur: निजी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आंख की रोशनी गई, डॉक्टर ने लौटाई फीस; परिजनों का हंगामा यह भी पढ़ें
उसी दौरान चंदवा मोड़ के समीप वह अचानक असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद स्वजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।


अन्य समाचार